सीबीआई ने चिदंबरम से पूछे ये 20 सवाल

01:51 pm Aug 22, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से गहन पूछताछ की है और उनसे 20 सवाल पूछे हैं। इंडिया टुडे ने ख़बर दी है कि केंद्रीय ब्यूरो ने पूर्व वित्त मंत्री से आईएनक्स मीडिया को कथित तौर पर नियम-क़ानूनों का उल्लंघन कर विदेशी निवेश की छूट देने के मामले में पूछताछ की। चिदंबरम ने ज़्यादातर सवालों का सीधा जवाब नही नहीं दिया, वह सवालों को टालते रहे, गोल मटोल जवाब देते रहे और 'हाँ'  या 'ना' में ही उत्तर देते रहे। समझा जाता है कि उनसे इस तरह के सवाल पूछे गए: 

  • आप आईएनएक्स की निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी को कैसे जानते हैं 
  • क्या इंद्राणी से मिलने कोई पत्रकार भी आया था क्या पैसे के लेनदेन में उस पत्रकार की कोई भूमिका थी 
  • क्या आईएनएक्स मीडिया ने कार्ती चिदंबरम की कंपनी को पैसे दिए थे क्या चेस मैनेजमेंट और एडवांस्ड स्ट्रैटेजी कंपनियों के बारे में आपको पता है 
  • क्या चेस मैनेजमेंट और एडवांस्ड स्ट्रैटेजी कंपनियाँ कार्ती चिदंबरम की हैं
  • दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम ज़मानत खारिज किए जाने के बाद आप किन लोगों से मिले
  • इस दौरान क्या आप कोई मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे थे
  • उस मोबाइल फ़ोन का नंबर क्या था
  • आपके घर के बाहर नोटिस चिपकाया गया था, जिसमें कहा गया था कि आप दो घंटे के अंदर जाँच एजेन्सियों के सामने पेश हों। आपने ऐसा नहीं किया। क्यों
  • चिदंबरम से उनकी और उनके बेटे की शेल यानी बेनामी कंपनियों के बारे में पूछा गया। 
  • कार्ती चिदंबरम को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड से पैसे क्यों मिले
  • बार्सलोना टेनिस क्लब ख़रीदने लायक पैसे आपके पास कहाँ से आए
  • आपने और आपके बेटे ने स्पेन और मलेशिया में संपत्ति कैसे खरीदी वे पैसे कहाँ से आए
  • सीबीआई अफ़सरों ने बेनामी कंपनियों, विदेशी संपत्तियों और विदेशी खातों के बारे में कई सवाल चिदंबरम से किए।