उपचुनाव 2022 : बीजेपी को झटका, नहीं मिली एक भी सीट 

05:54 pm Apr 16, 2022 | सत्य ब्यूरो

शनिवार को विधानसभा की चार और लोकसभा की एक सीट के नतीजे आए। इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था। 

विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र में उत्तरी कोल्हापुर जबकि लोकसभा सीट में पश्चिम बंगाल की आसनसोल शामिल है। 

उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे हैं क्योंकि चार राज्यों में वह एक भी सीट नहीं जीत सकी है। जबकि बिहार में वह गठबंधन में रहते हुए सरकार चला रही है।

टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो बालीगंज सीट पर चुनाव जीत गए हैं। बाबुल सुप्रियो ने 20,228 मतों के अंतर से सीपीएम की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम को हराया। 

जबकि आसनसोल सीट से फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 303209 मतों से हराया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में मिले समर्थन को लेकर जनता का धन्यवाद अदा किया है।

बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने नगर निगमों के चुनाव में भी भारी जीत हासिल की थी। 

बिहार की बोचहां सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने बीजेपी की उम्मीदवार बेबी कुमारी को 36 हजार वोटों से हरा दिया है। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार यशोदा नीलांबर वर्मा 20 हज़ार वोटों के अंतर से जीती हैं। 

उत्तरी कोल्हापुर सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार जयश्री जाधव ने जीत दर्ज की है। जाधव ने बीजेपी के उम्मीदवार सत्यजीत कदम को 19 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। 

उप चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि बंगाल में ममता बनर्जी की धमक बरकरार है। जबकि बिहार में गठबंधन की सरकार चला रहे बीजेपी और जेडीयू के लिए यह हार निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है।

महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार में शामिल दलों के नेताओं पर हुई जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बीच उत्तरी कोल्हापुर सीट पर मिली जीत को बेहद अहम माना जा रहा है।

पांच राज्यों के चुनाव में मिली करारी हार से परेशान कांग्रेस को 2 राज्यों में 2 सीटों पर जीत मिली है और इसे उसके लिए थोड़ी सी राहत माना जा सकता है।