31 मार्च तक पूरे देश में सभी यात्री ट्रेनें रद्द, सिर्फ़ माल गाड़ियाँ चलेंगी

03:01 pm Mar 22, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

भारतीय रेल ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए एलान किया है कि 31 मार्च तक देश की सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यानी, उस दिन तक पूरे देश में कोई ट्रेन नहीं चलेगी, जिससे मुसाफ़िर कहीं आ-जा सकें। माल गाड़ियों को इससे बाहर रखा गया है। 

रविवार की सुबह रेलवे बोर्ड की बैठक में फ़ैसला लिया गया कि सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया जाए। सिर्फ़ माल गाड़ियाँ चलाने का फ़ैसला लिया गया।

उपनगर की गाड़ियाँ यानी लोकल ट्रेन और कोलकाता मेट्रो की गाड़ियाँ रविवार की रात तक ही चलेंगी। बोर्ड ने 13 मार्च तक ट्रेन में यात्रा करे वाले 12 मुसाफ़िरों से 16 लोगों के संक्रमित होने के बाद यह कदम उठाया है। 

झारखंड ने इसके पहले ही रेलवे बोर्ड को चिट्ठी लिख कर कहा था कि 31 मार्च तक कोई ट्रेन उस राज्य में न घुसे। 

दिल्ली मेट्रो को जनता कर्फ़्यू के मद्देनज़र पहले ही बंद कर दिया गया है। वहाँ रविवार को मेट्रो सिर्फ थोड़ी देर के लिए चलाया जाएगा। 

रेलवे ने पहले ही यह एलान कर दिया था कि रविवार को पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। यह शनिवार की रात से लेकर रविवार रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।