आरोपी आफताब के पुलिस वाहन पर तलवारों से हमला, हमलावर हिन्दू सेना से

10:09 pm Nov 28, 2022 | सत्य ब्यूरो

श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के वाहन पर तलवारों से सोमवार शाम हमला किया गया। तलवारों से हमला करने वाले हिन्दू सेना जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इनमें से कुछ ने भगवा कपड़ा भी सिरों पर बांध रखा था। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि पोलीग्राफ औऱ नार्को टेस्ट के बाद पुलिस का एक वाहन आफताब को लेकर जा रहा था तो उसी दौरान रास्ते में तलवारों से हमला किया गया। 

मौके पर मीडिया भी मौजूद था। टीवी चैनलों ने आरोपियों से फौरन इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। इस सिलसिले में टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में हमलावर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी हमारी बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाएंगे, हम उसका यही हाल करेंगे। एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप तलवारें कहां से लाए तो आरोपियों में किसी ने जवाब दिया कि वो गुरुद्वारे से तलवारे लेकर आए हैं। फिर किसी आरोपी ने गुड़गांव का नाम लिया तो किसी ने दिल्ली का गुरुद्वारा बताया। एक टीवी रिपोर्टर के सवाल पर हमलावरों ने कहा कि उनकी संख्या दस है। हम लोग पूरी तरह से संगठित हैं।

मौके पर मीडिया भी मौजूद था। टीवी चैनलों ने आरोपियों से फौरन इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। इस सिलसिले में टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में हमलावर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी हमारी बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाएंगे, हम उसका यही हाल करेंगे। एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप तलवारें कहां से लाए तो आरोपियों में किसी ने जवाब दिया कि वो गुरुद्वारे से तलवारे लेकर आए हैं। फिर किसी आरोपी ने गुड़गांव का नाम लिया तो किसी ने दिल्ली का गुरुद्वारा बताया। एक टीवी रिपोर्टर के सवाल पर हमलावरों ने कहा कि उनकी संख्या दस है। हम लोग पूरी तरह से संगठित हैं।

आफताब के वाहन पर यह जानलेवा हमला ऐसे समय हुआ है जब आफताब को गुजरात चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की गई। गुजरात की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था श्रद्धा के कातिल को सजा जरूर दिलवाएंगे। इसी तरह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि अगर देश में ताकतवर नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब पैदा होगा और समाज की रक्षा नहीं हो पाएगी।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमला रोहिणी में एफएसएल लैब से निकलते ही हुआ। हमलावरों ने चारों तरफ से पुलिस वाहन को घेर लिया और तलवारे मारने लगे। पुलिस का कहना है कि आफताब सुरक्षित है। उसे कुछ नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक कुछ हमलावरों को भी इस दौरान चोटें आईं हैं, लेकिन उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।

बता दें कि आफताब पूनावाला को इसी महीने उसकी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि हत्या मई 2022 में हुई थी। लेकिन जब मामला पुलिस की जानकारी में आय़ा तो उसने गहन जांच के बाद आफताब को गिरफ्तार किया। आफताब ने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उन्हें जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने बाद में कुछ टुकड़े बरामद भी किए। इस घटना में आफताब नाम और शव के 35 टुकड़े ने इसे हाईप्रोफाइल मर्डर बना दिया। हालांकि उसके बाद शवों को टुकड़े करने और इसी तरह हत्या करने के मामले वो सुर्खियां नहीं बटोर सके जो यह मामला बटोर रहा है। यहां तक की बीजेपी ने इसे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भुनाने की कोशिश की।