दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 40,14,311 हो गया है जबकि 2,76,237 लोगों की मौत हो चुकी है। 13,85,581 लोग ठीक भी हुए हैं।
भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,320 नये मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 3 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 59,662 सामने आए हैं जबकि 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 338 नए मामले सामने आए। राजधानी में अब तक 6,318 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 68 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 748 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 11,967 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 500 से ज़्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा सीआपीएफ़, बीएसएफ़ के जवान भी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
अमेरिका में इस वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 13,22,154 हो गया है जबकि 78,616 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में कोरोना वायरस से अब तक 30,201 लोगों की जबकि ब्रिटेन में 31,241 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में अब तक 26,299 लोग मारे जा चुके हैं और फ्रांस में 26,230 लोगों की जान गई है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 27,474 हो गयी है जबकि 618 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि कोरोना से अफ़्रीका में 1,90,000 लोगों की मौत हो सकती है।