कोरोना अपडेट: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,390 मामले, 103 लोगों की मौत

12:07 pm May 08, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 39,17,944 हो गयी है जबकि 2,70,740 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,390 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक 56,342 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1886 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित लोगों में से 16,539 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 37,916 एक्टिव केस हैं। 

महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज़्यादा 694 मौत हुई हैं। उसके बाद गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, पश्चिम बंगाल में 151, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66 और उत्तर प्रदेश में 62 लोगों की मौत हुई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 17,974, गुजरात में 7,012, दिल्ली में 5,980, तमिलनाडु में 5,409, राजस्थान में 3,427, मध्य प्रदेश में 3,252 और उत्तर प्रदेश में 3,071 हो चुके हैं। 

अमेरिका में 12,92,850 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 76,938 हो गया है। 

स्पेन में कोरोना वायरस से 26,070 लोग जबकि इटली में 29,958 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ब्रिटेन में 30,615 जबकि फ़्रांस में 25,987 लोगों को वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है। 

पाकिस्तान में अब तक 25,837 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 594 लोगों की मौत हुई है।