कोरोना अपडेट: भारत में 24 घंटे में आए संक्रमण के 2553 नए मामले

10:36 am May 04, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में 35,66,432 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,48,291 लोगों की मौत हो चुकी है। 11,54,548 संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2553 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले 42,533 हो चुके हैं। 

भारत में बीते 24 घंटों में 72 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों का आंकड़ा अब तक 1373 हो गया है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि भारत में अब तक 11,07,233 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3009 हो चुकी है जबकि 75 लोगों की मौत हो गई है। 

लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है। इसमें ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन के इलाक़ों में कुछ छूट दी गई हैं। इसकी मियाद 17 मई तक है। 

महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में कोरोना का कहर चरम पर है। महाराष्ट्र में संक्रमण के 12 हज़ार से ज़्यादा मामले हैं जबकि गुजरात में 5400 और दिल्ली में यह आंकड़ा 4500 से ज़्यादा हो चुका है। 

अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 11,88,122 हो गया है और 68,598 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 

इटली में कोरोना से मरने वालों की तादाद 28,884 हो गयी है जबकि ब्रिटेन में 28,446 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़कर 20,186 हो गए हैं जबकि 462 लोगों की मौत हो चुकी है।