कोरोना अपडेट: भारत में 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत 

10:11 am Apr 29, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 31,38,413 हो गयी है जबकि 2,17,985 लोगों की जान जा चुकी है। 9,55,824 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,332 हो गयी है और 1007 लोग जान गंवा चुके हैं। 7,695 लोग ठीक हो चुके हैं। 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। 

केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत के 300 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं जबकि 300 जिलों में कुछ ही मामले हैं। 

सरकार ने कहा है कि पिछले सात दिन से 80 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 

राजस्थान में 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2383 हो गयी है। 

महाराष्ट्र में 729 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद 9,318 हो गयी है। राज्य में 400 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,35,765 हो गयी है जबकि 59,266 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से 322 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,788 लोग अब तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

स्पेन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,32,128 हो गई है और 23,822 लोग जान गंवा चुके हैं। 

इटली में 2,01,505 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 27,359 लोगों की मौत हो चुकी है।