बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं और 441 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 2,38,018 मामले सामने आए थे।
आज कोरोना के मामलों में 18 फ़ीसदी का उछाल आया है। जबकि बीते दो दिन से संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही थी। उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8961 हो गया है।
जिन पांच राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें कर्नाटक पहले नंबर पर है। कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 41,457, महाराष्ट्र में 39,207, केरल में 28,481, तमिलनाडु में 23,888 और गुजरात में 17,119 मामले सामने आए हैं। देशभर के कोरोना के मामलों में से 53 फीसद मामले इन्हीं पांच राज्यों में से आए हैं।
कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगा रही है। इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग रहा है। मार्च की शुरुआत से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है।