लद्दाख में ही नहीं, बल्कि सभी 3 सेक्टरों में भारत-चीन के सैनिकों में थी हलचल 

09:32 am Jun 12, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सीमा विवाद को लेकर अब भारत-चीन के बीच तनाव अब कम होने की ख़बरें हैं, लेकिन पिछले महीने इतनी ख़राब स्थिति हो गई थी कि दोनों देशों के सैनिक लद्दाख में आमने सामने आ गए थे। लेकिन हलचल सिर्फ़ लद्दाख में ही नहीं थी, बल्कि चीन से लगती हुई सीमा के सभी तीनों सेक्टरों में इसका असर दिख रहा था। अब ऐसी रिपोर्ट आई है कि मई महीने में सभी तीनों सेक्टरों में भारत और चीन के सैनिकों में हलचल थी। इसका मतलब साफ़ है कि दोनों देशों ने उन क्षेत्रों में सैनिक बड़ी संख्या में सैनिक तैनात करने शुरू कर दिए थे।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों की हलचल भारत-चीन के बीच आने वाली 3,488 किलोमीटर की सीमा में तीनों सेक्टरों- पश्चिमी, मध्य और पूर्वी में रही। हालाँकि इन क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती उस तरह की नहीं थी जैसी कि पूर्वी लद्दाख में रही। न ही उस तरह की आक्रामकता थी। दोनों देशों के बीच जो तनाव की घटना हुई वह पूरी तरह पूर्वी लद्दाख में हुई है जो पश्चिमी सेक्टर में है। 

तीनों सेक्टरों में हलचल की यह घटना मई महीने में हुई। उससे काफ़ी पहले जब दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव के बाद 6 जून को बैठक हुई थी। उस बैठक में 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और दक्षिण शिनजियांग सैन्य ज़िला कमांडर मेजर जनरल लियू लिन शामिल थे। उस बातचीत के बाद दोनों देशों ने तय किया है कि वे मौजूदा समस्या का समाधान पहले हुए समझौतों के आधार पर करेंगे। सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिक व साजो सामान के जमावड़े के बाद उपजे तनाव को दूर करने के लिए यह फ़ार्मूला निकाला गया है। 

10 जून को ख़बर आई थी कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हो रहा है और दोनों देशों की सेनाएँ मामले को आपसी बातचीत से निपटाने के रास्ते पर चल रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति भी बन गई है।

लेकिन मई में स्थिति इसके उलट थी। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, 'मई से ही चीन ने अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी। इसी तरह भारत ने भी अन्य क्षेत्रों में सेना की उपस्थिति बढ़ाई है।' ख़ास बात यह है कि यह तैनाती वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर नहीं की गई। 

सीमा रेखा से दूर लद्दाख के गहराई वाले क्षेत्रों में भारत ने क़रीब 10,000 सैनिक तैनात किए हैं। भारत ने यह तैनाती तब की जब चीन ने अतिरिक्त बलों और उपकरणों को अपने गहराई क्षेत्रों में लगाया। यह तथ्य 6 जून की बैठक के दौरान सामने आया। तब से गालवान और हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों में कुछ बिंदुओं पर दोनों पक्ष कुछ पीछे हटे हैं। हालाँकि स्थिति को और सामान्य करने के रोडमैप पर अभी भी चर्चा की जानी है। दोनों देशों के डिविज़नल कमांडर मिले हैं लेकिन अभी आगे की वार्ता के लिए अगली तारीख़ तय नहीं हुई है। बता दें कि बातचीत की इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से ही दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्व की ओर से कहा जा रहा है कि दोनों देश इस पर भी सहमत हैं कि राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी बातचीत की जाएगी और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।