हिंसा के वक़्त छुट्टी पर रहे नूंह एसपी सिंगला का तबादला

10:16 am Aug 04, 2023 | सत्य ब्यूरो

हरियाणा में नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का गुरुवार देर रात तबादला कर दिया गया। वह कथित तौर पर उस दिन छुट्टी पर थे जब नूंह में हिंसा हुई थी। सवाल उठ रहे थे कि आख़िर पुलिस की उस दिन क्या तैयारी थी जिस दिन विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी की शोभायात्रा निकलने वाली थी। वहाँ पहले से ही तनाव का माहौल था। मोनू मानेसर के उस शोभायात्रा में शामिल होने के वीडियो आने के बाद तनाव बढ़ गया था। जब शोभायात्रा निकली तो झड़पें हुईं। हिंसा में अब तक कम से कम छह लोगों की जान चली गई।

बहरहाल, वरुण सिंगला को अब भिवानी में तैनात किया गया है। उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है। झड़प की शुरुआत में नरेंद्र बिजारनिया को भिवानी से नूंह ले जाया गया था और अब एसपी के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए स्थायी आदेश जारी किए गए हैं।

विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़की थी। इसके बाद यह पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम तक फैल गई। अब तक इस हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों, खाद्य दुकानों और दुकानों में आग लगा दी। हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था।

हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें से नूंह में 46 और गुरुग्राम में 23 एफआईआर शामिल हैं। इस बीच, गुरुवार को नूंह में कर्फ्यू में ढील दी गई। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। 

हरियाणा सरकार ने एक समिति का गठन किया है जो राज्य में कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उत्तेजक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी करेगी।

सरकार ने हिंसा के मद्देनजर नूंह जिले में सोमवार शाम 4 बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था और बाद में 2 अगस्त तक कुछ अन्य हिस्सों में भी प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में आदेश को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया गया।

हालाँकि कर्फ्यू में मामूली ढील दी गई है, लेकिन हिंसक झड़प के बाद नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा को कम नहीं किया गया है। हरियाणा सरकार ने बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की थी क्योंकि गुरुग्राम में आगजनी और तोड़फोड़ जारी रही थी। मंगलवार देर रात भीड़ ने गुरुग्राम जिले में पांच गोदामों को आग लगा दी और दो मांस की दुकानों में तोड़फोड़ की थी। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ पुलिस के पहुंचने से पहले ही तितर-बितर हो गई थी। बुधवार को दो झुग्गियों में आग लगा दी गई और एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ की गई थी।