सोशल मीडिया पर दिखी 'गुजरात मॉडल' की असली तस्वीर
#WATCH | Gujarat: Heavy rainfall results in severe water logging and flood-like situation in Navsari's Jalalpore pic.twitter.com/t3GuQdTKP1
— ANI (@ANI) July 13, 2022
देश में गुजरात मॉडल की चर्चा बहुत सुनी गई, लेकिन इस बार बारिश ने उस मॉडल को धो डाला। ट्विटर पर बुधवार को गुजरात मॉडल फेल नाम से टॉप ट्विटर ट्रेंड में था। करीब 8 हजार ट्वीट्स गुजरात मॉडल का मजाक करते हुए पोस्ट किए गए। लोगों ने गुजरात की धंसी हुई सड़कों में कार के घुसने, पानी के अंदर खड़े होकर लाइव वीडियो बनाने जैसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर गुजरात मॉडल की असलियत बता दी है। गुजरात के तमाम शहरों से ऐसी तस्वीर डाली गईं हैं।
Pray for Gujarat 😕🙏#GujaratModel #ahmedabadrain pic.twitter.com/Pjku7SGyXd
— Nation Bee 🐝 (@NationBeeIN) July 11, 2022
गुजरात में इस समय राज्य राजमार्गों और पंचायत राजमार्गों सहित 388 सड़कों को बंद कर दिया गया है। विभिन्न जिलों से 3,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किसी राज्य में 388 सड़कों का बंद किया जाना छोटी बात नहीं है। इसका अर्थ यह है कि राज्य में सारा ट्रैफिक जहां का तहां फंस कर रह गया होगा।
नवसारी, गिर सोमनाथ, सूरत, राजकोट, बनासकांठा, वलसाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, अमरेली, द्वारका और जूनागढ़ के हालात भयावह हैं। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि कई गांवों से तो संपर्क ही कट गया है। वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है। हैरानी तो यह है कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद तक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
Do you want #GujaratModel GOVERNANCE in your states ? https://t.co/pyWygOBanq
— Surinder Singh Suri (@Surinderssuri) July 11, 2022
अभी पांच दिन पहले गुजरात में जो हुआ, उसकी चर्चा राष्ट्रीय मीडिया में नहीं हुई। शेष देश भी गुजरात मॉडल की हकीकत नहीं जान पाया। नर्मदा नहर का एक हिस्सा उद्घाटन के 24 घंटे के भीतर ही ढह गया। इस संबंध में कांग्रेस और आप जैसे विपक्षी दलों ने वीडियो साझा किया जिसमें नहर का टूटा हुआ हिस्सा देखा जा सकता है, जिसके माध्यम से खेतों में पानी बह रहा था।
Less than 24 hours after the Narmada Canal supplying water to Kutch was operated in Gujarat, a part of the canal collapsed submerging villages and completely destroying crops.
— Congress (@INCIndia) July 7, 2022
This exposes the corrupt Gujarat model of governance.https://t.co/JMAwtilmln
कांग्रेस के सरल पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार ने मांडवी, कच्छ तक नर्मदा नहर के पूरा होने का जश्न मनाया था लेकिन 24 घंटों के भीतर उसी नर्मदा नहर का एक हिस्सा ढह गया, और जो पानी कच्छ के किसानों के लिए वरदान माना जाता था, वह उनके लिए कल बन गया। पानी उनके खेतों में पानी भर गया और उनकी फसलों को नष्ट कर दिया। इसके उद्घाटन के समय 7 जुलाई को राज्य के सीएम ने इसे पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद शहर के इस वीडियो को देखिए-
India's only smart city Ahmdabad#GujaratModel pic.twitter.com/iWPHHZJVaW
— Muzaffar Sadique (@IzhanZafar) July 12, 2022
केंद्र में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था तो उस समय गुजरात मॉडल के उदाहरण दिए जाते हैं। बाद में तमाम अन्य बीजेपी शासित राज्यों के अधिकारी गुजरात मॉडल के इन्फ्रास्ट्रक्चर का अध्ययन करने, देखने के लिए गुजरात के दौरे करने लगे। देश के कई उद्योगपतियों ने भी गुजरात मॉडल की शान में कसीदे पढ़े। करीब आठ वर्षों से मोदी गुजरात के सीएम नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी गुजरात मॉडल का जिक्र होता है। लेकिन इस बारिश ने बता दिया कि दरअसल गुजरात मॉडल क्या है। सोशल मीडिया पर जिस तरह लोगों ने लिखा है, सच वही है, सच वो नहीं है जिसे गुजरात को लेकर अक्सर बयान किया जाता है। अब इस ट्वीट को देखिए, इन्होंने सारी फोटो जमा करके कुछ बताने की कोशिश की है-
This is #Modiji’s Gujarat. 👇#GujaratModel pic.twitter.com/EIWQBINBYK
— Jamil 🇮🇳 ✋ (@jamilhussan_a) July 13, 2022
इस ट्विटर यूजर को मेयर का वाहन पानी में नजर आया तो उसने फोटो खींचने में देर नहीं लगाई।
Situation of Mayor In golmal #GujaratModel 👇 pic.twitter.com/0V5IBRTxIK
— Mani Reddy TRS (@Manireddytrs) July 13, 2022
गुजरात के राजकोट का यह वीडियो हिला देने वाला है। हालांकि राजकोट एक कारोबारी शहर है लेकिन वहां क्या विकास कार्य हुए, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
#GujaratModel | #Rajkot
— Rural Urban Distress Reforms & Action (@DistressReforms) July 12, 2022
Water. Water. Water.
Not Arabian sea but Rajkot city flooded with #GujaratRains. #SmartCities #Waterlogging
Credit : ANI pic.twitter.com/5TvftfrbfC
गुजरात के तमाम शहरों और कस्बों से ऐसी तस्वीरों और वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार है। गुजरात मॉडल के इस सच को बीजेपी और उसके नेता हालांकि आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन जनता ने उस सच को जरूर जान लिया है।