+
गुजरातः लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक का दिल की आवाज पर इस्तीफा

गुजरातः लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक का दिल की आवाज पर इस्तीफा

गुजरात में भाजपा विधायक केतन इनामदार ने मंगलवार को विधायकी से इस्तीफा दे दिया। वो वडोदरा जिले से तीन बार विधायक चुने गए हैं। समझा जाता है कि पार्टी में महत्व नहीं मिलने से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गुजरात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक केतन इनामदार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया। वडोदरा जिले की सावली सीट से तीन बार के विधायक इनामदार ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में एक चरण में ही 7 मई को मतदान है।

अपने पत्र में, इनामदार ने कहा कि वह अपनी "अंतरात्मा की आवाज" पर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने और ज्यादा जानकारी देने इनकार कर दिया। इनामदार ने पहली बार 2012 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और 2017 और 2022 में दो बार जीत हासिल की।

इनामदार ने इससे पहले भी जनवरी 2020 में विधायक पद से इस्तीफे की घोषणा की थी, लेकिन स्पीकर ने उसे स्वीकार नहीं किया था। भाजपा विधायक इनामदार ने तब दावा किया था कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और मंत्री उनकी और उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं और भाजपा के कई और विधायक भी उनकी तरह "निराश" महसूस कर रहे हैं।

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से फिलहाल बीजेपी के पास 156 सीटें हैं। राज्य में भाजपा सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। भाजपा के विधायकों में निराशा की बातें लंबे समय से इनामदार जैसे नेता लंबे समय से कह रहे हैं लेकिन किसी ने कभी इस्तीफा देने या भाजपा छोड़ने की बात नहीं किया है। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें