+
'बीमार' केजरीवाल ने कोर्ट से इंसुलिन लेने की इजाजत मांगी, फैसला सुरक्षित

'बीमार' केजरीवाल ने कोर्ट से इंसुलिन लेने की इजाजत मांगी, फैसला सुरक्षित

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। केजरीवाल ने शुक्रवार 19 अप्रैल को राउज एवन्यू कोर्ट में अर्जी देकर मांग की है कि उन्हें जेल में इंसुलिन लेने की इजाजत दी जाए। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जानिए क्या है पूरा विवादः

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की लोकल कोर्ट में याचिका दायर कर तिहाड़ जेल में इंसुलिन मुहैया कराने की मांग की है। इस याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने और उनके डायबिटीज और शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के संबंध में रोजाना 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सलाह देने का निर्देश देने की मांग की थी।

उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारी से आप के  आरोपों पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल को पिछले महीने कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित बताए जाते हैं। आप ने गुरुवार को आरोप लगाया था, "बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है"। आप नेता आतिशी ने केजरीवाल की "हत्या की साजिश" का दावा किया था।

आतिशी का आरोप तब सामने आया, जब केजरीवाल ने अपने डॉक्टर के साथ वीडियो परामर्श का अनुरोध किया। लेकिन ईडी ने इस सलाह का विरोध किया था। जांच एजेंसी के वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि आप नेता की हालत अगर गंभीर है तो वह नियमित रूप से आम और मिठाइयां खाने और चीनी वाली चाय पीने से हुई है, जिनमें से किसी की भी सलाह डायबिटी रोगियों को नहीं दी जाती है। लेकिन वो जेल में आम और मिठाई खा रहे हैं। मीठी चाय पी रहे हैं। ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 

आतिशी ने गुरुवार को कहा था- "हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल गंभीर डायबिटीज के मरीज हैं... वह पिछले 30 वर्षों से इस रोग से पीड़ित हैं। अपने शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए वह रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं।" आतिशी ने कहा- "किसी भी डॉक्टर से पूछ लें... केवल गंभीर डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति ही इतना इंसुलिन लेता है। यही कारण है कि अदालत ने अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा तय किए गए और घर में बने खाने की अनुमति दी है।"

आतिशी ने ईडी के इस दावे का भी खंडन किया कि केजरीवाल जेल के अंदर मिठाइयाँ खा रहे हैं, उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से झूठ है...केजरीवाल जी को डॉक्टर द्वारा तय स्वीटनर के साथ चाय और मिठाइयाँ लेने की अनुमति है। यह निम्न स्तर की बात है। डायबिटीज रोगियों को कैलोरी स्वीटनर दिया जाता है।"

उन्होंने इस दावे पर भी ईडी की आलोचना की कि केजरीवाल अपने ब्लड शुगर लेवल बढ़ाने के लिए केले खा रहे हैं, जो कथित तौर पर तब खतरनाक रूप से कम 46 मिलीग्राम तक गिर गया था, जब उन्हें पहली बार जेल में रखा गया था। "मैं ईडी से कहना चाहूंगी...किसी भी डायबिटीज के डॉक्टर से बात करें। मरीजों को केला और किसी तरह की टॉफी रखने के लिए कहा जाता है...।"

उन्होंने एक निर्देश का हवाला देते हुए कहा, "अगर ईडी ने अदालत के आदेश को पढ़ा है, तो यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि जब केजरीवाल जी ईडी की हिरासत में हों, या जेल में हों, तो उन्हें हमेशा (अपने साथ) कुछ प्रकार की टॉफी और केला रखना चाहिए। नेता को घर का बना खाना, बोतलबंद पीने का पानी और टॉफ़ी की आपूर्ति की अनुमति दी जाए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें