+
दिग्विजय बोले- कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी भोपाल में आकर शो करें

दिग्विजय बोले- कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी भोपाल में आकर शो करें

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फ़ारूक़ी आरएसएस और कट्टरवादी हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। अब दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल आने का न्यौता दिया है। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और कट्टर हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर रहने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन्स को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह ने भोपाल में शो करने का न्यौता दिया है। दिग्विजय सिंह ने न्यौता देते हुए कहा है, ‘सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी शो का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।’ 

बता दें, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फ़ारूक़ी लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। दोनों ही कॉमेडियन आरएसएस और कट्टरवादी हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। 

भाजपा शासित और इसके समर्थन वाली सरकार के सूबों में इनके कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। कई जगह दोनों कॉमेडियन और उनके शो अधिकारिक तौर पर बैन हैं, तो कुछ जगहों पर अघोषित रोक है।

हिन्दू संगठनों ने किया था हंगामा

इंदौर में इसी साल मुन्नवर फ़ारूक़ी के शो में कट्टरवादी हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था। शो रूकवा दिया था। इंदौर की महापौर और भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के नेता बेटे ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया था। आरोप था कि फ़ारूक़ी ने हिन्दू-देवी देवताओं पर आपत्ति भरी और अपमानजनक टिप्पणियां कीं। 

महापौर पुत्र की शिकायत पर मुन्नवर फ़ारूक़ी और शो का आयोजन करने वालों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। फ़ारूक़ी कई दिनों तक इंदौर सेन्ट्रल जेल में बंद रहे थे। काफी मुश्किलों के बाद उनकी जमानत हो सकी थी।

मुन्नवर और कुणाल कामरा हिन्दू धर्म और इसके पैरोकारों पर अपने तीखे व्यंग्यों की वजह से निशाने पर होते हैं। कट्टरपंथी हिन्दू संगठनों को इनकी टिप्पणियां नागवार गुजरती हैं। इसी के चलते वे इनका और इनके शो का जमकर विरोध करते हैं। 

 - Satya Hindi

कुणाल कामरा कहते हैं, ‘राहुल गांधी पर कटाक्ष करना भर भाजपा और उससे जुड़े संगठनों को रास आता है। यदि पीएम मोदी अथवा भाजपा के अन्य बड़े चेहरों पर व्यंग्य करो तो कॉमेडियन खलनायक हो जाता है। उस पर धर्म-कर्म और देवताओं के अपमान के आरोप लगाये जाते हैं। विवाद पैदा किए जाते हैं।’ 

कामरा ने कहा, ‘एक के बाद एक कई शो कैंसिल किये जाने से हमारे शो को देखने आने वाले निराश हैं। हमें शो कैंसिल करने से फर्क नहीं पड़ता। विरोध से नहीं डरते। हम अपना काम करते रहेंगे। हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। वक्त आयेगा। हम अपने पेशे और काम को आसानी के साथ अंजाम देंगे।’

पूरे विवाद और अन्य घटनाक्रमों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए दोनों स्टैंडअप कॉमेडियनों को भोपाल आकर शो करने का प्रस्ताव देकर नये विवाद को जन्म दे दिया है। 

 - Satya Hindi

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है, 'मैं कुणाल और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।'

दिग्विजय के ट्वीट के बाद कुणाल कामरा ने उन्हें धन्यवाद दिया और हंसी के अंदाज में कहा कि वे इसकी जांच करेंगे कि उन्होंने जीवन बीमा कराया है या नहीं और फिर उन्हें बताएंगे। 

भाजपा की प्रतिक्रिया

कुणाल और मुन्नवर को दिग्विजय सिंह के शो के आमंत्रण से जुड़े सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘दिग्विजय सिंह ऐसा न करें कैसे संभव है!’

अग्रवाल ने आगे कहा, ‘हिन्दू देवी-देवताओं का खुलेआम अपमान करने वाले। धर्म का मज़ाक उड़ाने वालों को प्रोटेक्शन और प्रमोशन दिग्विजय सिंह द्वारा दिया जाना आश्चर्य पैदा नहीं करता। वे खुद को सनातन धर्म का पैरोकार बताते हैं, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक चले जाना उनकी आदत है।’

अग्रवाल ने शो ख़ुद पर ही सीमित रखने के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘पूरी कांग्रेस जानती है दिग्विजय सिंह से बड़ा कॉमेडियन उनके दल में कोई भी नहीं है।’

…मप्र में घुसने नहीं देंगे

उधर हिंदू चेतना मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने दो टूक कहा, ‘हम हिन्दू धर्म, देवी-देवताओं और भारतीय संस्कृति का अपमान करने वालों को मध्य प्रदेश में घुसने नहीं देंगे।’

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें