MCD की नूरा कुश्तीः  बीजेपी और आप ने लगाए खरीद फरोख्त के आरोप

03:20 pm Dec 10, 2022 | सत्य ब्यूरो

बीजेपी और आम आदमी पार्टी में एक दूसरे के पार्षदों और विधायकों को तोड़ने के आरोपों की नूरा कुश्ती फिर शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज 10 दिसंबर को आरोप लगाया कि आप उसके जीते हुए पार्षदों को तोड़ने में जुटी हुई है। तो दूसरी तरफ आप के संजय सिंह और दो पार्षदों ने बीजेपी पर ऐसे आरोप लगाए। ऐसे ही आरोप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी पर लगाए थे। राजनीति में नूरा कुश्ती की कहावत वहां दी जाती है, जहां आमतौर पर दिखावटी आरोप लगाए जाते हैं और उसकी कोई जमीन नहीं होती। उसमें बस आरोप लगा दिए जाते हैं।

एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी ने आप को बहुत ज्यादा घेरा। आप के विधायक कैश के साथ पकड़े गए। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। मनीष सिसोदिया समेत कई नेता दिल्ली के कथित शराब घोटाले में घिरे। आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन अभी भी तिहाड़ में हैं। एमसीडी चुनाव से ठीक पहले आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और केंद्र सरकार उसके विधायकों को खरीदकर सरकार गिराना चाहती है। 25 अगस्त को केजरीवाल ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उनके विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रही है। ये आरोप एमसीडी चुनाव नतीजे वाले दिन यानी 7 दिसंबर तक जारी रहे। 7 दिसंबर की शाम को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि बीजेपी उनके जीते हुए काउंसलर्स से संपर्क साध रही है। ऑफर दे रही है।

बीजेपी प्रवक्ता ने आज 10 दिसंबर को ऐसा ही आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा दिया। उन्होंने बीजेपी के मंच से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि आप बीजपी के पार्षदों को खरीदना चाहती है। उनसे संपर्क साध रही है। शहजाद पूनावाला ने बताया कि बीजेपी पार्षद डॉ मोनिका पंत से आप की पदाधिकारी और सांसद सुशील गुप्ता की प्रतिनिधि शशि गर्ग ने उनसे संपर्क किया। डॉ मोनिका से मेयर चुनाव में समर्थन मांगा। उन्हें हर तरह का ऑफर दिया गया। उन्होंने खुद को केजरीवाल का प्रतिनिधि बताया। पार्षद मोनिका पंत बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं। 

पार्षद मोनिका पंत ने आज 10 दिसंबर को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो आरोप आप पर लगाए, उसका वीडियो यहां हम दे रहे हैं। ये वीडियो जानबूझकर बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लिया गया है, ताकि किसी को शक न रहे कि इसमें कोई कांट-छांट की गई है। डॉ मोनिका पंत के आरोप आम आदमी पार्टी पर गोलमोल लगाए गए हैं। उन्होंने सबूत पेश नहीं किया। वो सिर्फ शशि गर्ग का नाम लेती हैं जो सार्वजनिक रूप से आप दिल्ली की पदाधिकारी हैं। पार्षद से कोई भी मुलाकात कर सकता है। कोई भी मेयर चुनाव के लिए समर्थन मांग सकता है। डॉ मोनिका पंत ने यह नहीं बताया कि उनको कितना पैसा या किस पद का ऑफर दिया गया था।

आप ने भी लगाया आरोप

आप के तीन पार्षदों ने भी आज शनिवार को आरोप लगाया है कि उन्हें योगेंद्र चंदौलिया नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता बात करना चाहते हैं। वॉर्ड 118 से सीट जीतने वाली डॉक्टर सोनाक्षी के पिता पिंटो ने कहा, उन्होंने पहले 2 करोड़ रुपये की पेशकश की और जब मैंने इनकार कर दिया तो वे 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने भी अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया। उसके आरोप भी जुबानी जमा खर्च वाले हैं।

पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी आप के 10 पार्षदों को खरीदना चाहती है और उनके पास पार्षदों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट है। आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने भी यही आरोप लगाया है।

कांग्रेसी पार्षद घर लौटे

आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में मामूली बहुमत मिला है। कांग्रेस की दो जीती हुई महिला पार्षदों सबीला बेगम और नाजिया खातून ने कल शुक्रवार 9 दिसंबर को आप को समर्थन देने और उसमें शामिल होने की घोषणा की थी। ये लोग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। लेकिन शुक्रवार रात को दोनों पार्षदों और अली मेंहदी के आवास को उसे क्षेत्र के मतदाताओं ने घेर लिया और इन लोगों से कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नाम पर वोट दिया था, आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया था। 

जनता का मूड भांपकर दोनों पार्षद और अली मेंहदी जनता से माफी मांगते हुए आज शनिवार को वापस कांग्रेस में लौट आए। सत्य हिन्दी के पाठकों को याद होगा कि 7 दिसंबर को सत्य हिन्दी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि किस तरह मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाताओं ने कांग्रेस को ज्यादा पार्षदों को ज्यादा संख्या में जिताया था। इस पर क्लिक करके पूरी रिपोर्ट फिर से पढ़ी जा सकती है।  

कुल मिलाकर एमसीडी में मेयर का चुनाव होने तक बहुत घिनौनी राजनीति होने जा रही है। बीजेपी और आप दोनों के दूसरे पर सनसनीखेज आरोप लगाकर खुद को नूरा कुश्ती के कैरेक्टर साबित कर रहे हैं। हकीकत में कांग्रेस की दो मुस्लिम पार्षदों ने आप में जाने की घोषणा की थी, वो लौट आई हैं। संकेतों को समझा जा सकता है कि एमसीडी में मेयर की कुर्सी के लिए बड़े-बड़े दांव खेले जा रहे हैं।