पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित फल मार्केट में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिला। सूचना पर दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते को बैग से आईईडी मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया।
दिल्ली पुलिस के कई आला अफसर काफी देर तक मौके पर मौजूद रहे। 26 जनवरी से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख़्त है। ऐसे में पुलिस पता लगा रही है कि यह बम यहां किसने और किस मक़सद से रखा था।
दिल्ली पुलिस ने एक जेसीबी के जरिये बड़ा गड्ढा खुदवाया और इस बम को गड्ढे में रखकर विस्फोट कर इसे निष्क्रिय किया गया। यह आईडी ऐसी जगह पर मिला है जो बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी धमाके को अंजाम देने की मंशा से ही यह आईडी एक बैग के अंदर इस इलाके में रखा गया था।