दिल्ली मेट्रो सेवा 7 सितंबर से तो शुरू होगी लेकिन सीमित तौर पर ही। पहले दिन सिर्फ़ येलो लाइन पर मेट्रो चलेगी और वह भी एक निश्चित समय पर ही। इसके बाद दूसरी लाइनों पर इस सेवा को कई चरणों में शुरू किया जाएगा। देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद मेट्रो सेवा मार्च के आख़िरी हफ़्ते यानी क़रीब छह महीने से निलंबित है।
इतने लंबे समय बाद शुरू की जा रही इस मेट्रो सेवा को इसलिए कई चरणों में शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है ताकि एकाएक लोगों की भीड़ न इकट्ठी हो जाए। शुरू के कुछ दिन यह देखा जाएगा कि दिल्ली मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए क्या बेहतर उपाय हो सकते हैं। मेट्रो के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
कब कौन सी चलेगी मेट्रो
- शुरुआत में 10 सितंबर तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 4 से शाम 8 बजे मेट्रो चलेगी।
- पहले चरण में सिर्फ़ येलो लाइन पर समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक संचालन होगा।
- 9 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुड़गाँव लाइन भी शुरू की जाएगी।
- 10 सितंबर से रेड लाइन, बहादुरगढ़ लाइन और फरीदाबाद लाइन को शुरू किया जाएगा।
- 11 सितंबर से सुबह 7 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा।
- 12 सितंबर से सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज जा सकेंगे मेट्रो में
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज़ों को मेट्रो में जाने की छूट होगी। वैसे तो मेट्रो सभी स्टेशनों पर रुकेगी, लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन के तहत आने वाले मेट्रो स्टेशन बंद होंगे।
टोकन की व्यवस्था नहीं होगी और सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड वाले यात्री ही मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी ऑनलाइन ही कराना होगा।
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'कोरोना संक्रमण फैलने के गंभीर ख़तरे को देखते हुए फ़िलहाल के लिए कोई भी टोकन उपलब्ध नहीं होगा। सभी स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड ख़रीदने की सुविधा होगी और सभी यात्री सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे।'
कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को पालन कराने के लिए मेट्रो ने विशेष व्यवस्था की है। मेट्रो की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग रखने का फ़ैसला किया है।
मेट्रो में मास्क पहनना ज़रूरी होगा। यात्रियों को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन देखा जाएगा और मेट्रो में भीड़ देखी जाएगी तो फिर मेट्रो की व्यवस्था का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ मेट्रो एक्ट में दंडात्मक सज़ा का प्रावधान है।