+
दिल्ली चुनाव 2025ः आप की खास पेशकश, जीते तो महिलाओं को 2100/= हर महीने

दिल्ली चुनाव 2025ः आप की खास पेशकश, जीते तो महिलाओं को 2100/= हर महीने

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है और आम आदमी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को सीएम सम्मान योजना का पैसा बढ़ाने की घोषणा कर दी। हालांकि मूल घोषणा मार्च की है, जब केजरीवाल ने 1000 रुपये महीने देने की घोषणा की थी। अब उसी योजना को नये तरीके से पेश किया गया है। 

दिल्ली कैबिनेट ने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आर्थिक मदद के प्रस्ताव को गुरुवार 12 दिसंबर को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह जानकारी देते हुए घोषणा की कि अगर आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में फिर जीतती है तो मार्च में घोषित 1,000 रुपये की सहायता को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा। यह बात साफ रहे है कि अभी तक वो एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिल्ली की महिलाओं की शुरू नहीं हुई है, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है। वो इसके लिए लोन लेगी। नौकरशाही अलग इस योजना को लेकर रोड़े अटका रही है।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि पैसा बैंक खातों में जमा नहीं किया जाएगा, बल्कि यह कैश मिलेगा। क्योंकि चुनाव जल्द ही घोषित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि "रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेश फॉर्म पर 1,000 रुपये नहीं बल्कि 2,100 रुपये भरे जाएंगे।" कुल मिलाकर सरकार यह कहना चाहती है कि फंड आ गये तो 1000 फौरन शुरू हो जाएंगे और अगर आप की सरकार फिर बनती है तो उसके बाद इसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे।

उन्होंने कहा- "मैंने पहले हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन कुछ महिलाएं मेरे पास आईं और कहा कि महंगाई के कारण 1,000 रुपये पूरे नहीं होंगे। इसलिए सभी महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये जमा किए जाएंगे। यह प्रस्ताव पारित हो गया।" केजरीवाल ने कहा कि आज (गुरुवार) सुबह आतिशी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसके बाद इस योजना को लागू कर दिया गया है।”

बतौर सीएम केजरीवाल ने इस साल मार्च में मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने देने की घोषणा की थी। उसके बाद केजरीवाल जेल चले गए। तो यह योजना लटक गई। इसके लिए फंड भी नहीं मिले। लेकिन अब जब चुनाव होने जा रहे हैं तो आम आदमी पार्टी ने मौके को पूरी तरह भुना लिया। दिल्ली की पहल मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से मिलती जुलती है, जिसके तहत निम्न और मध्यम वर्ग के घरों की महिलाओं को उनके खातों में 1,000 रुपये का हर महीने ट्रांसफर होगा।

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार इस योजना की घोषणा मार्च में की थी और उम्मीद थी कि इसे कम से कम मई तक लागू कर दिया जाएगा। लेकिन उन्होंने साजिश रची और धोखाधड़ी के मामले के आधार पर मुझे जेल भेज दिया। जेल से लौटने के बाद से, मैंने आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने के लिए काम किया है।" 

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए जनवरी 2025 में चुनाव होने की उम्मीद है। AAP ने अब तक चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है। इसमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। जिनमें मंत्री भी शामिल हैं। आप ने यह भी कहा है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें