साउथ कोरिया की तर्ज पर करेंगे कोरोना की टेस्टिंग, बनाया ‘5टी प्लान’ : केजरीवाल

02:30 pm Apr 07, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार साउथ कोरिया की तर्ज पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिये ‘5टी प्लान’ बनाया है। 

पहला टी है - टेस्टिंग

केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कहा, ‘5टी में से पहले टी का मतलब है टेस्टिंग। हम साउथ कोरिया की तर्ज पर बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करेंगे। बिना टेस्टिंग के हम पता नहीं लगा सकेंगे कि कौन संक्रमित है या नहीं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 50 हज़ार लोगों के टेस्ट के लिये किट का ऑर्डर कर दिया है और 1 लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिये भी किट का ऑर्डर कर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार से किट मिलनी शुरू हो जाएंगी। 

केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसे इलाक़ों में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या ज़्यादा है, जैसे- निज़ामुद्दीन, दिलशाद गार्डन, इन जगहों पर रैपिड टेस्ट करवाए जाएंगे।

दूसरा टी है - ट्रेसिंग

केजरीवाल ने कहा, ‘दूसरे टी का मतलब है - ट्रेसिंग। इसके तहत हम लोगों को ट्रेस करेंगे। किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हम उसके संपर्क में आये सभी लोगों से ख़ुद को क्वरेंटीन करने के लिये कह रहे हैं। इसके अलावा इन लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है और पुलिस को इन लोगों का फ़ोन नंबर, पता दे दिया गया है।’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मरकज़ निज़ामुद्दीन से जो लोग बाहर निकाले गये थे, उनके नंबर हम पुलिस को दे रहे हैं और पता कर रहे हैं कि वे लोग आस-पास के इलाक़ों में कहां-कहां गये थे, इन इलाक़ों को सील कर दिया जाएगा।’

तीसरा टी है - ट्रीटमेंट 

केजरीवाल ने कहा, ‘तीसरा टी है - ट्रीटमेंट। इसके तहत जो भी बीमार होगा, दिल्ली सरकार उसका इलाज करायेगी, इस समय सरकार के पास 3,000 बेड तैयार हैं। अगर दिल्ली में 30 हज़ार मरीज भी होंगे तो उसकी भी हमने तैयारी कर ली है।’ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बैड, पीपीई किट को लेकर पूरी योजना बना रही है। 

चौथा टी है - टीम वर्क 

केजरीवाल ने कहा कि चौथा टी है - टीम वर्क। उन्होंने कहा कि सारी राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली बीजेपी के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं और अब सांसदों से बात करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर और नर्सेज हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और हमें उनका और उनके परिवार का ख्याल रखना होगा। 

पांचवा टी है - ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांचवा टी है - ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जो योजनाएं बना रही है, उनकी मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी उन पर है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एलएनजेपी हॉस्पिटल, जीबी पंत हॉस्पिटल और राजीव गांधी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब इन अस्पतालों में सिर्फ़ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा।