कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे योद्धाओं में से अगर किसी की जान जाती है तो दिल्ली सरकार उसे 1 करोड़ रुपये देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह एलान किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति का इलाज करते हुए अगर किसी की जान जाती है, चाहे वह सफाई कर्मचारी हों, डॉक्टर्स हों, नर्स हों या कोई दूसरा स्टाफ़, चाहे वह स्थायी हो या अस्थायी, चाहे वह प्राइवेट सेक्टर से हो या सरकारी से, उनके परिवार को उनकी सेवा के लिये 1 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।’
दिल्ली सरकार के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह उनकी हिम्मत और समर्पण को सलाम करते हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो चुकी है।