कोरोना: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर का टेस्ट पॉजिटिव

02:48 pm Mar 31, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह डॉक्टर बाबरपुर के मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत हैं। इसके बाद पूरे इलाक़े में नोटिस चिपका दिये गये हैं। नोटिस में लिखा है कि जो भी लोग 12 से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में गये हैं, वे 15 दिन के लिये ख़ुद को क्वरेंटीन कर लें। 

इससे पहले दिल्ली के मौजपुर इलाक़े के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, उनकी बेटी और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे। इन डॉक्टर के संपर्क में आये 900 लोगों को क्वरेंटीन किया गया था। 

मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स का कोरोना वायरस से संक्रमित होना निश्चित रूप से बेहद ख़तरनाक है। क्योंकि ये डॉक्टर हर दिन कई लोगों के संपर्क में आते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का ख़तरा है।

दिल्ली में कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि इसलामिक संस्था तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मुख्यालय में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले 24 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।