आम आदमी पार्टी यानी आप ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी नाम है। वह पहले की तरह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। नई दिल्ली से ही कांग्रेस उम्मीदवार और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
बहरहाल, आप ने अपनी चौथी और आख़िरी सूची जारी कर दी है। आप की इस सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी। सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार बनाया गया है। सूची में अन्य नामों में गोपाल राय शामिल हैं, जिन्हें बाबरपुर से, अमानतुल्ला खान को ओखला से और सत्येंद्र कुमार जैन को शकूर बस्ती से उम्मीदवार बनाया गया है।
आप ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल की जगह रमेश पहलवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। रमेश पहलवान और उनकी पत्नी पार्षद कुसुम लता रविवार को ही भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा कहीं नज़र नहीं आ रही है। उनके पास न तो सीएम का चेहरा है, न ही टीम, न ही कोई योजना और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन। उनके पास सिर्फ़ एक नारा, एक नीति और एक मिशन है- 'केजरीवाल हटाओ'।"
आप प्रमुख ने कहा, "जब उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने पिछले पांच सालों में क्या किया है, तो उनका एक ही जवाब होता है- 'हमने केजरीवाल की बहुत आलोचना की।' दूसरी ओर, हमारी पार्टी के पास दिल्ली के विकास के लिए एक विजन है, एक योजना है और इसे लागू करने के लिए एक मजबूत, शिक्षित टीम है। हमारे पास पिछले दस सालों की उपलब्धियों की एक लंबी सूची भी है। दिल्लीवासी उन लोगों को वोट देंगे जो काम करते हैं, न कि उन लोगों को जो सिर्फ़ गाली देते हैं।"
केजरीवाल, आतिशी और शीर्ष मंत्रियों को उनकी वर्तमान सीटों से चुनाव लड़ाकर आप ने बीजेपी के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें उसने कहा था कि कई विधायकों की हार के डर से सीट बदली जा सकती है। आप की दूसरी सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी वर्तमान सीट पटपड़गंज से जंगपुरा चले गए थे। इसके बाद दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि आप के कई विधायक हार के डर से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा था, 'सिसोदिया भाग गए हैं, डर की कल्पना कीजिए। अरविंद केजरीवाल और आतिशी भी भाग जाएंगे।'
आप की चौथी सूची में एक और प्रमुख नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का है। 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए और अक्टूबर में जमानत मिलने के बाद, जैन को शकूर बस्ती सीट से फिर से टिकट दिया गया है, जिस पर वे फिलहाल काबिज हैं। यह उनके लिए पार्टी के मजबूत समर्थन की ओर इशारा करता है। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र से आप ने मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को मैदान में उतारा है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें ख़ास बात यह है कि केजरीवाल का गढ़ मानी जाने वाली नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा गया है। दिल्ली में संदीप दीक्षित कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। संदीप पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल संदीप दीक्षित की माँ शीला दीक्षित को बेदखल कर सत्ता में आए थे। तब केजरीवाल ने शीला दीक्षित को जमकर कोसा था।