दिल्ली: रुझानों में आप बड़ी जीत की ओर, कार्यकर्ता मना रहे जश्न 

09:47 am Feb 11, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है जबकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं में निराशा दिखाई दे रही है। तमाम एग्जिट पोल में भी इसका दावा गया था कि आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। हालांकि बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि वह दिल्ली में सरकार बनाएगी। 

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर ख़ूब विवाद हुआ। चुनाव प्रचार में पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा और उसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल के आतंकवादी होने के बहुत सबूत हैं। वर्मा के इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह यह निर्णय दिल्ली के लोगों के ऊपर छोड़ते हैं कि वे उन्हें अपना बेटा मानते हैं, भाई मानते हैं या फिर आतंकवादी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वर्मा के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की थी और 96 घंटे के लिये चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। बीजेपी के नेताओं ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन को निशाने पर रखा।