एलजी पर हैं गंभीर आरोप, जांच के लिए आगे आएं: आप 

12:56 pm Sep 08, 2022 | सत्य ब्यूरो

दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि उपराज्यपाल पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं और उन्हें इनकी जांच के लिए आगे आना चाहिए। 

बताना होगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का चेयरमैन रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में रात भर धरना भी दिया था। आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब देश नोटबंदी के दौरान लाइनों में लगा था तब उपराज्यपाल सक्सेना काले धन को सफेद बनाने में लगे थे और उस दौरान वह खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन के पद पर थे। 

आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर अपनी बेटी को नियमों के खिलाफ जाकर मुंबई में खादी लाउंज के इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेका दिलाने का मामला भी उठाया है। 

इसके अलावा खादी आयोग में कार्यरत 4,55,000 में से केवल 1,93,598 कर्मचारियों का ही खाता खोले जाने और 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों के नाम पर पैसे के घोटाले का आरोप उपराज्यपाल पर लगाया गया है। 

विधायक भारद्वाज ने कहा कि इतने आरोप लगने के बाद भी उपराज्यपाल इन मामलों की जांच को लेकर कोई बात नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों की जांच कराने के लिए तैयार है लेकिन उपराज्यपाल को भी जांच कराने के लिए आगे आना चाहिए। 

मध्य प्रदेश का आहार घोटाला 

विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं लेकिन आम आदमी पार्टी उनकी बात पर भरोसा नहीं कर सकती क्योंकि मध्य प्रदेश में 3 से 6 साल के बच्चों के खाने में घोटाला हुआ है। विधायक ने कहा कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जांच करनी चाहिए। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीबीआई के दफ्तर जाकर इसकी जांच की मांग करेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के ऑडिटर जनरल (एमपी-एजी) की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्चों के खाने के परिवहन, उत्पादन, वितरण और गुणवत्ता में जमकर गड़बड़ियां की गई हैं।

उप राज्यपाल को हटाने की मांग

राज्यसभा संजय सिंह ने बुधवार को मोदी सरकार से मांग थी की कि ऐसे भ्रष्ट उप राज्यपाल को तत्काल हटा कर उन्हें गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि उप राज्यपाल के भ्रष्टाचार की पोल खोली गई तो उन्होंने हमें ही नोटिस भेज दिया। उन्होंने कहा कि सक्सेना के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच हो और पता लगाया जाए कि लूट का पैसा कहां रखा है। उन्होंने कहा था कि सक्सेना एक महाभ्रष्ट, बेईमान व्यक्ति हैं। 

फाड़ दिया था नोटिस

खादी आयोग के मामले में आरोप लगाए जाने के बाद उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी के छह नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा था। इन नेताओं में संजय सिंह, आतिशी सिंह, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह शामिल हैं। नोटिस में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी के इन सभी नेताओं ने उपराज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक और मानहानि करने वाले आरोप लगाए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराज्यपाल के द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस को फाड़ दिया था।