खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने को कैलाश खेर तैयार
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर किस पार्टी को प्रमोट करेंगे मीका, देखिए
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। कोबरा पोस्ट की टीम की अगली मुलाक़ात हुई मशहूर गायक कैलाश खेर से। कैलाश पैसे के बदले ट्विटर पर मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने के लिए बहुत आसानी से तैयार हो गए। इसके बाद कैलाश सीधे पैसे की बात पर आते हुए कहते हैं कि पैसे का मामला एजेंसी देखेगी। रिपोर्टर ने जब उनसे फिर पूछा कि इससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है तो कैलाश खेर ने कहा कि नहीं उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर झूठा प्रचार करने को तैयार 36 फ़िल्मी हस्तियाँ
कोबरापोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को