सतीश कौशिक की मौत: फार्म हाउस से मिले आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट 

04:36 pm Mar 11, 2023 | सत्य ब्यूरो

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मौत से पहले सतीश ने पहले मुंबई में और दिल्ली के गुरुग्राम में होली खेली थी। रात में सुबह के पहर उन्हें अटैक आया और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।  

पुलिस उनकी मौत की जांज कर रही है। अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक दिल्ली के बिजवासन इलाके के जिस फॉर्म हाउस में सतीश होली खेलने के बाद रुके हुए थे, जहां उनकी तबियत खराब हुई वहां पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं। फॉर्म हाउस सतीश के दोस्त विकास मालू का है, और वह फरार है।

मामले की छानबीन कर रही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिन दवाईयों के पैकेट मिले हैं वह किसके लिए मंगाए गये थे? उन्हें किसने इस्तेमाल किया। पुलिस को जांच में यह यह भी पता चला है कि विकास मालू पर कई साल पहले का एक रेप केस भी है। विकास पर यह केस कब और कहां दर्ज किया गया था पुलिस इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। सतीश की मौत से पहले हुई होली पार्टी में जो लोग आए थे, पुलिस उनकी भी लिस्ट तैयार कर रही है।  

शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में  कुछ भी संदिग्ध नहीं है और डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया है। बाकी शरीर मे क्या था, वो पोस्टमॉर्टम की पूरी रिपोर्ट के बाद पता लगेगा होगा। इसके लिए बिसरा सैंपल सुरक्षित रखवा दिया है।   

सतीश कौशिक को जब हार्ट अटैक आया तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस मामले में पुलिस को सूचित नहीं किया गया था। पुलिस सतीश की मौत की जानकारी अस्पताल की तरफ से प्राप्त हुई थी। ज्ञात हो कि सतीश की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। अटैक के बाद उन्हें फोर्टिस अस्‍पताल ले जाया गया था। 

सतीश कौशिक दिल्ली से फोर्टिस अस्पताल ले जाए गए थे इसलिए दिल्ली पुलिस ने उनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए पुलिस उनसे संपर्क में है। सतीश की मौत की जांच कई पहलुओं से की जा रही है।