डायरेक्टर- अभिषेक शर्मा
फिल्म- द ज़ोया फैक्टर
शैली- रोमांस व ड्रामा
स्टार कास्ट- सोनम कपूर, दलकीर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा फिल्म ‘परमाणु’ के बाद अब अपने दर्शकों के लिए रोमांस-ड्रामा फ़िल्म ‘द ज़ोया फ़ैक्टर’ लेकर आए हैं। इस फिल्म में आपको सोनम कपूर और दलकीर सलमान मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंँगे। साथ ही फ़िल्म को डायरेक्टर ने रोमांस, हल्की सी कॉमेडी और ड्रामे के साथ पिरोया है।
क्या है फ़िल्म में
फ़िल्म का नाम है ‘द ज़ोया फ़ैक्टर’ तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म में कोई ज़ोया तो होगी ही। फिल्म की शुरुआत होती है सुपरस्टार शाहरुख ख़़ान की आवाज़ के साथ जो कि बताते है कि जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था उसी वक्त पैदा हुई थी ज़ोया (सोनम कपूर)। बस उसी वक्त से उसके पिता विजयेंद्र सोलंकी (संजय कपूर) अपनी बेटी को भारतीय क्रिकेट मैच के लिए ‘लकी चार्म’ मान लेते है।ज़ोया एक विज्ञापन कंपनी में काम कर रही हैं और उन्हें क्रिकेट टीम से मिलने का मौका मिलता है। इसी दौरान उनकी मुलाक़़ात टीम के कप्तान निखिल खोडा (दलकीर सलमान) से हो जाती है। ज़ोया टीम प्लेयर्स को बताती हैं कि वह क्रिकेट के लिए ‘लकी’ है जब भी वह टीम के साथ होती है तो मैच भारत ही जीत जाता है। इस पर निखिल जरा भी भरोसा नहीं करते।
जोया और निखिल की मुलाक़ातें होने लगती है और वहीं इन दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसा होता है कि दोनों के बीच जल्द ही दरार भी पड़ जाती है। इसी बीच ‘लकी चार्म’ लड़की यानि ज़ोया को लोग भगवान की तरह पूजने लगते है। अब ज़ोया के ‘लकी चार्म’ की वजह से टीम इंडिया फ़ाइनल मैच जीत पाती है या नहीं। निखिल और ज़ोया की लव स्टोरी का क्या हुआ ये सब जानने के लिए आपको थिएटर तक जाना पड़ेगा।