यूपी में चुनाव से पहले अयोध्या में बीजेपी नेताओं का ‘कुंभ’
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अयोध्या में हैं। जिन राज्यों में बीजेपी के उप मुख्यमंत्री हैं, वे भी अयोध्या आए हैं।
इन सभी नेताओं ने सरयू घाट पर पूजा में भाग लिया। सभी नेता राम मंदिर निर्माण का भी जायजा लेंगे और भगवान राम की पूजा करेंगे। सरकार और जिला प्रशासन ने इसके लिए तमाम ज़रूरी तैयारियां की हैं।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली थी और उससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था।
काशी के बाद अयोध्या
काशी के बाद अयोध्या में बीजेपी नेताओं के इस जमावड़े से साफ है कि पार्टी हिंदू मतों को अपनी ओर खींचना चाहती है। अयोध्या में इतने बड़े पैमाने पर बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्रियों के जमावड़े को उत्तर प्रदेश में चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव से पहले बीजेपी नेता लगातार राम मंदिर निर्माण की बात को मंचों से उठा रहे हैं।
सभी नेता श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व इसके सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। राम मंदिर के निर्माण का जिम्मा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया गया है।
बीते दिनों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं ने मथुरा को लेकर बयान दिए हैं और इनके कुछ विवादित बयान भी सामने आए हैं। इसे चुनाव में हिंदू मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश माना जा रहा है।
योगी सरकार और बीजेपी ने जिस अंदाज में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया है, उससे साफ है कि पार्टी इसका चुनावी लाभ लेना चाहती है। इसे लेकर पार्टी महीने भर तक कार्यक्रम भी कर रही है।
रामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही तमाम बड़ी हस्तियां यहां आ चुकी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी यहां आकर दर्शन किए थे।