एक बिशप ने डोनाल्ड ट्रंप को हिला कर रख दिया। दुनिया का सबसे ताक़तवर और वह भी ट्रंप जैसा बड़बोला शख्स। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप का शुरुआती प्रेयर सर्विस था। एक बिशप आईं। ट्रंप के सामने ही उनको आईना दिखा दिया। उन्होंने एलजीबीटीक्यू समूह का ज़िक्र करते हुए कह दिया कि लोग डरे हुए हैं और उनपर दया कीजिए। बिशप ने उनके सामने ही कह दिया कि सभी अप्रवासी अपराधी नहीं हैं। बिशप की स्पीच ने ट्रंप को ऐसा झटका दिया कि नये नवेले राष्ट्रपति ने वाशिंगटन की बिशप को 'बुरा' कहा और उनसे माफ़ी मांगने को कहा। उन्होंने उन्हें 'तथाकथित बिशप' व एक कट्टरपंथी वामपंथी और ट्रंप से नफरत करने वाली शख्स क़रार दिया। इसके बाद ट्रंप ने भले ही बिशप पर अपनी भड़ास निकाली हो, लेकिन दुनिया भर में बिशप की हिम्मत की दाद दी जा रही है।
तो कौन हैं वह बिशप जिन्होंने ट्रंप को झकझोर कर रख दिया? उन्होंने आख़िर ऐसा क्या कहा, ट्रंप ने उस पर क्या प्रतिक्रिया दी और दुनिया भर के सोशल मीडिया यूज़रों ने बिशप को लेकर क्या कहा? सुर्खियों में आईं बिशप का नाम मैरिएन एडगर बुडे है। वह वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल की बिशप हैं।
बिशप ने ट्रंप की उन घोषणाओं पर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने जन्मजात नागरिकता को ख़त्म करने और अमेरिका में केवल दो लिंगों- पुरुष व महिला- को मान्यता देने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के कार्यकाल के शुरू होने पर प्रार्थना सेवा के दौरान बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति से समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चों पर दया करने की अपील की। मंगलवार को ट्रंप शुरुआती प्रार्थना सेवा के लिए वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल पहुँचे थे।
बिशप ने निवेदन किया, 'हमारे ईश्वर के नाम पर मैं आपसे हमारे देश के उन लोगों पर दया करने के लिए कहती हूँ जो अब डरे हुए हैं। डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकंस और इंडेपेंडेंट परिवारों में समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चे हैं। कुछ ऐसे हैं जो डरते हैं।'
प्रार्थना सेवा के दौरान बुडे ने अप्रवासियों के पक्ष में तर्क देते हुए कहा, '
“
जो लोग हमारी फ़सलें काटते हैं और हमारे कार्यालय भवनों की सफाई करते हैं, जो पोल्ट्री फार्मों और मांस-पैकिंग कारखानों में काम करते हैं, जो रेस्तरां में हमारे खाने के बाद बर्तन धोते हैं और अस्पतालों में रात की पाली में काम करते हैं, वे ... नागरिक नहीं हो सकते हैं या उनके पास सही दस्तावेज नहीं हो सकते हैं, लेकिन अधिकांश अप्रवासी अपराधी नहीं हैं।
मैरिएन एडगर बुडे
बुडे ने बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों को करदाता और अच्छे पड़ोसी बताया।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपसे दया करने के लिए कहती हूँ। मिस्टर प्रेसिडेंट, हमारे समुदायों में उन लोगों की जिनके बच्चों को डर है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा और आप उन लोगों की मदद करें जो अपने ही देश में युद्ध क्षेत्रों और उत्पीड़न से भाग रहे हैं ताकि वे यहाँ सहानुभूति और खुशी पा सकें। हमारा ईश्वर हमें सिखाता है कि हमें अजनबी के प्रति दयालु होना चाहिए।'
बिशप की इस स्पीच के बाद डोनाल्ड ट्रंप इतना तमतमा गए कि उन्हें बुधवार को एक बयान जारी करना पड़ गया। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर जारी बयान में बिशप को 'बुरा' कहा और माफ़ी की मांग की।
ट्रंप ने लिखा, 'मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा में बोलने वाली तथाकथित बिशप एक कट्टरपंथी वामपंथी और ट्रम्प से नफ़रत करने वाली है। उसने अपने चर्च को राजनीति की दुनिया में बहुत ही ग़लत तरीक़े से लाया। उसका लहजा बुरा था, और वह आकर्षक या समझदार नहीं थी। वह हमारे देश में आए और लोगों को मारने वाले बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों का उल्लेख करने में विफल रही। कई लोगों को जेलों और मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से निकाला गया था। यह अमेरिका में होने वाली एक बड़ी अपराध लहर है। उसके ग़लत बयानों के अलावा, प्रार्थना सर्विस बहुत उबाऊ और बिना प्रेरणा वाली थी। वह अपने काम में बहुत अच्छी नहीं है! उसे और उसके चर्च को जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए!'
सोशल मीडिया यूज़रों ने बिशप के साहस की तारीफ़ की है। हैरी सिसॉन नाम के यूज़र ने लिखा है, "वाह। बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रंप को उनके मुंह पर ही खरी-खोटी सुनाई, 'अधिकांश अप्रवासी अपराधी नहीं हैं। वे कर चुकाते हैं और अच्छे पड़ोसी हैं...क्या मैं आपसे उन लोगों पर दया करने के लिए कह सकती हूं जिनके बच्चों को डर है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा।'
रिपब्लिकंस अगेंस्ट ट्रंप नाम के यूज़र ने लिखा है, “'तथाकथित बिशप'। अगर ट्रंप इतने कमज़ोर और नाक धुनने वाले न होते तो बिशप की बातों को नज़रअंदाज़ कर देते और आगे बढ़ जाते, लेकिन वे खुद को रोक नहीं पाते हैं। हमारे तथाकथित राष्ट्रपति राष्ट्रीय शर्मिंदगी हैं'।"
इस पर गैब्रियन ग्रेगोरी नाम के यूज़र ने लिखा है, 'एपिस्कोपल चर्च के सदस्य के रूप में मुझे यह देखकर गर्व है कि बिशप बुडे ने मानवता के लिए यह अपील सीधे राष्ट्रपति से की। जाहिर है, ट्रंप को इससे कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन यह संदेश वास्तव में शांति, न्याय और समानता की हमारी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करेगा।'
राजदीप सरदेसाई ने लिखा है, 'सत्ता को सच बताने का साहस। एक मृदुभाषी महिला बिशप से। (उम्मीद है एलन मस्क भी इसे देखेंगे!)'
अहमद बाबा नाम के एक यूज़र ने लिखा है, 'यह एक उल्लेखनीय क्षण है। ट्रंप और वेंस चुपचाप बैठे हैं, जबकि एक बिशप उनसे अपने बेहतर स्वर्गदूतों पर भरोसा करने और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय और अप्रवासियों को निशाना बनाने वाले अपने भ्रष्ट अभियान वादों को पूरा न करने की अपील कर रही है। ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा।'
बता दें कि यूएस कैपिटल में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान, डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरे लिंग पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था, 'आज से यह संयुक्त राज्य सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला।'
उन्होंने कहा, 'मैं सार्वजनिक और निजी जीवन के हर पहलू में जाति और लिंग को सामाजिक रूप से शामिल करने की सरकारी नीति को भी ख़त्म कर दूंगा।' उन्होंने जन्मजात नागरिकता को ख़त्म करने का प्रयास करते हुए अप्रवास पर प्रतिबंधों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे और हम लाखों-करोड़ों आपराधिक विदेशियों को वापस उनके स्थानों पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जहां से वे आए थे।'