नीतीश- अब साथ रहेंगे; नड्डा- जेडीयू का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए

08:46 pm Jan 28, 2024 | सत्य ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह पहले जहां थे वहीं वापस आ गए हैं। बार-बार पलटी मारने के आरोपों का सामना कर रहे नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ पहले था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।' कुछ इसी तरह की बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कही है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है।

बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं पहले भी उनके साथ था। हम अलग-अलग रास्तों पर चले गए, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे। 8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।'

नीतीश ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि मैं इस महागठबंधन में कैसे आया और मैंने इतनी सारी पार्टियों को एक साथ लाने के लिए कैसे काम किया। लेकिन पिछले कुछ समय से चीजें ठीक से काम नहीं कर रही थीं। यह मेरी पार्टी के लोगों को भी अच्छा नहीं लग रहा था।' 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव की टिप्पणी 'जेडीयू 2024 में समाप्त हो जाएगा' के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विकास और प्रगति के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, '...हम वही करते रहेंगे, और कुछ नहीं। तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे। अब मैं जहां था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है।'

नीतीश की यह प्रतिक्रिया तेजस्वी के उस बयान पर आया जिसमें उन्होंने कहा था, 'खेल अभी शुरू हुआ है। खेल अभी बाकी है। मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि जेडीयू पार्टी 2024 में खत्म हो जाएगी। जनता हमारे साथ है।'

इधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरी बार एनडीए में वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,

नीतीश जी एनडीए में वापस आ गए हैं, यह हमारे लिए खुशी की बात है। बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है। जदयू और नीतीश जी का स्वाभाविक गठबंधन केवल एनडीए है।


जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगा और सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, 'यह रिकॉर्ड पर है कि जब भी एनडीए बिहार में सरकार बनाता है, स्थिरता और विकास में लंबी छलांग लगता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा और 2025 में सरकार बनाएगा।'

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार उज्जवल बिहार बनाएगी। बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया।

जनता दल-यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद रविवार को राजभवन में नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कई दिनों की अटकलों के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने रविवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 18 महीने से भी कम समय में उनकी दूसरी पलटी थी। नीतीश ने राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।