छात्रों का बिहार बंद: दरभंगा में ट्रेन रोकी, कई जिलों में हाइवे जाम
छात्रों के बिहार बंद का असर राजधानी सहित कई ज़िलों में देखने को मिल रहा है। बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन के दल और जन अधिकारी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। राजनीतिक दलों के समर्थन से भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद सहित कई ज़िलों में यातायात बाधित हुआ है।
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई ज़िलों में बंद को सफल बनाने के लिए हंगामा किया। उन्होंने दरभंगा में दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वैशाली में हाईवे पर टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया।
औरंगाबाद में जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में छात्रों के साथ ही विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अररिया में भी राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया। भाकपा माले एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता जहानाबाद में सड़क को जाम कर दिया। आरजेडी सहित महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में प्रदर्शन किया और सड़कों को जाम किया।
बक्सर में नेशनल हाइवे 84 हाइवे को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जाम कर दिया। हाइवे पर आगजनी की गई और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई।
मुजफ्फरपुर में नेशनल हाइवे 57 और 28 पर राजद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई।
बंद के दौरान छात्रों ने पटना में नेशनल हाइवे 31 को जाम कर अपना विरोध जताया। इससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई।
सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शन को लेकर काफी हलचल है। एक यूज़र ने लिखा है कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने टायर जलाया और सड़क को जाम कर दिया।
Bihar Bandh Live Updates: Protesting students burn tyres, block roads over railway jobs exam results..#StudentProtest
— Das Vanthala (@DasVanthala) January 28, 2022
#BiharBandh pic.twitter.com/FPSFBY8SLB
#RRB_NTPC RJD is supporting the #Bihar band. #khansir
— Fight Against Social Injustice (@HistInjust) January 28, 2022
Is doing politics according to #RJD.
Bikhna Pahari, Patna#JusticeForRailwayStudents pic.twitter.com/kLnOA6J5RB
छात्रों ने आज बंद के दौरान पटना सहित राज्य के कई शहरों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में छात्रों के समर्थन में आए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार भी बंद को लेकर चौकस है और भारी संख्या में पुलिसकमिर्यों को तैनात किया गया है।
बता दें कि रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों के विरोध में बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान दो दिन पहले गया ज़िले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन किए गए। छात्रों को भड़काने के आरोप में पटना के खान सर सहित कुछ अन्य कोचिंग क्लास के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।