मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक 74.61 फ़ीसदी मतदान हुआ है और अभी भी मतदान हो रहा है।
मतदान का समय पाँच बजे तक है लेकिन चुनाव आयोग इस बात की अनुमति देता है कि लाइन में लगे लोग अपना वोट डाल सकते हैं।
मिज़ोरम के राज्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा के अनुसार विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल 71 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 50 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, मिज़ोरम में तीन बजे तक 58 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
मध्य प्रदेश में 2 बजे तक 34.99 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाले वोट।
वोट डालने के बाद अपना पंजा दिखाने को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'मैं अपना वोट डाल चुका था। जब मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपने किसे वोट दिया है तो मैंने अपना पंजा दिखाया। मैं और क्या कर सकता था? क्या मैं कमल दिखाता?'
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी को लेकर कुछ शिकायतें आई थीं। उन्हें बदल दिया गया है। अगर इस कारण से कुछ लोग वोट नहीं डाल पाए हैं तो हम उस पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने के लिए विचार कर रहे हैं।
मिज़ोरम में 106 साल की बुर्ज़ग महिला ने ट्राइ साइकिल पर आकर डाला वोट।
मिज़ोरम में दोपहर एक बजे तक 49 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट।
मतदान को लेकर बुज़ुर्गों में काफ़ी उत्साह है। मध्य प्रदेश के मालवा में 101 साल की महिला ने डाला वोट।
मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 21 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट।मेघालय में सुबह 11 बजे तक 29 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट। मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट। मध्य प्रदेश में शुरुआती दौर में 100 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में ख़राबी की शिकायत। आयोग ने बदली ईवीएम।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान। बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं शिवराज। वोट डालने के बाद शिवराज ने कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
मध्य प्रदेश में रथ पर बैठकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के एक पोलिंग बूथ पर डाला वोट।
भोपाल के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी इंक का निशान दिखातीं युवतियाँ।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वे वोट ज़रूर डालें और लोकतंत्र को मज़बूत करें। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्थन माँगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सभी मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह किया है। उन्होने मिज़ोरम के मतदाताओं से भी भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए हो रहा है मतदान। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल और माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग हो रहा है।
पाँच राज्यों में चुनाव के दौरान आज मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में वोट डाले जा रहे हैं।