कोरोना से संक्रमित हुए अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि बीते कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट भी करा लें।
बता दें कि बीते दिनों में केजरीवाल चुनावी राज्य उत्तराखंड और पंजाब का दौरा करते रहे हैं।
ऐसे में हो सकता है कि उनके संपर्क में आए हुए कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हों। उधर, दिल्ली में कोरोनावायरस अपनी रफ्तार पकड़ रहा है।
आ गई तीसरी लहर
कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख एन के अरोड़ा ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। अरोड़ा ने कहा है कि देश में सभी कोरोना संक्रमणों के अनुपात में ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और विशेष रूप से दिल्ली में यह अब 75 प्रतिशत से अधिक है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में जांच किए गए सैंपल के 84 फ़ीसदी मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के आए हैं।
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद से दुनिया भर में यह फैल चुका है। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 6% से ज़्यादा हो गई है। दिल्ली में फ़िलहाल 'येलो' अलर्ट जारी है। इसके तहत बाजारों की दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति है। वहीं मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने के साथ कुछ और पाबंदियां भी लगाई गई हैं। तो अब बढ़ते मामलों को देखते हुए क्या राष्ट्रीय राजधानी में 'रेड' अलर्ट जारी किया जाएगा?