+
अमृतपाल का हरियाणा कनेक्शन, महिला गिरफ्तार  

अमृतपाल का हरियाणा कनेक्शन, महिला गिरफ्तार  

अमृतपाल पंजाब से भागकर हरियाणा पहुंच गया है, जहां वह एक महिला के साथ रह रहा है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को संदेह है कि अमृतपाल हरियाणा के रास्ते उत्तराखंड और फिर वहां से नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। 

पंजाब का खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह बीते सात दिनों से फरार है, पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम है। हर रोज उसके बारे में नई-नई सूचनाएं आ रही हैं। उसकी गिरफ्तारी को देखते हुए पंजाब के कई जिलों में एक हफ्ते से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अमृतपाल पंजाब से भागकर हरियाणा पहुंच गया है, जहां वह एक महिला के साथ रह रहा है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को संदेह है कि अमृतपाल हरियाणा के रास्ते उत्तराखंड और फिर वहां से नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। 

पुलिस के अनुसार अमृतपाल हरियाणा में जिस महिला के साथ रुका था उसे जांच एजेंसियों ने हरियाणा के शाहबाद (कुरुक्षेत्र) से गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों को मिली खबर के अनुसार अमृतपाल पंजाब से भागने के बाद एक रात उसके साथ रुका था। पुलिस अब गिरफ्तार की गई महिला को साथ लेकर अमृतपाल के संभावित ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अमृतपाल की तलाश कर रही पंजाब पुलिस ने गुरुवार को उसके करीबी तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना शहर से गिरफ्तार किया। तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा के लिए भर्ती किया गया एक बंदूकधारी था। अजनाला थाने में हुई हिंसा भी गोरखा बाबा का नाम सामने आया था। वह मलोद थाने के अंतर्गत आने वाले मांगेवाल गांव का रहने वाला है।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल और उसके सहयोगियों को 158 बैंकों के जरिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी। यह सभी खाते पंजाब के मालवा और माझा क्षेत्रों में स्थित बैंकों में पैसा स्थानांतरित किया गया था। अमृतपाल के करीबी और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को पिछले दो सालों में 35 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल हुई।

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर पर भी वारिस पंजाब दे और आनंदपुर खालसा फोर्स के लिए फंड जुटाने का आरोप है। बुधवार को पंजाब पुलिस ने किरणदीप कौर से भी पूछताछ की थी।

पंजाब के तरन तारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं शुक्रवार दोपहर तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं। पंजाब सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, किसी भी तरह की हिंसा के भड़कने से रोकने और शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है।

फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को लेकर महाराष्ट्र पुलिस भी अलर्ट पर है। नांदेड़ जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है और जिले में आने, जाने वाले सभी लोगों की आवाजाही की निगरानी कर रही है। महाराष्ट्र एटीएस भी को भी खालिस्तानी नेता को पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें