काशी विश्वनाथ में पुजारियों के वेश में पुलिस, अखिलेश ने की आलोचना
अखिलेश यादव ने काशी मंदिर में पुजारी की पोशाक में पुलिस लगाए जाने के निर्देश की आलोचना की है। प्रशासन ने एक आदेश निकालकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों को पुजारियों की पोशाक पहनने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश की पालना में अब मंदिर में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में तैनात किए गए हैं। मंदिर में पुरुष पुलिसकर्मियों को धोती-कुर्ता में और मस्तक पर त्रिपुंड लगाए हुए देखा गया। इसके साथ ही वे गले में रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए हैं। महिला पुलिसकर्मी सलवार कुर्ता पहने हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उस आदेश की निंदा की जिसमें पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
अखिलेश ने कहा, "पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है? इस तरह का आदेश देनेवालों को निलंबित किया जाए। कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा। निंदनीय!"
अखिलेश यादव ने अपने हैंडल पर एक समाचार रिपोर्ट का 35 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें पुलिसकर्मियों को पुजारी की पोशाक पहने दिखाया गया है। वीडियो में जहाँ पुरुष पुलिसकर्मी धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, वहीं महिला पुलिसकर्मी सलवार कुर्ता पहने नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर मंदिर में पुजारी की पोशाक में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कमिश्नर अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा था कि दूर-दराज से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु पुजारियों का आदर करते हैं और पुलिसकर्मियों द्वारा आगे बढ़ाये जाने पर अक्सर उन्हें चोट लग जाती है।
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कमिश्नर अग्रवाल ने कहा, "मंदिर में ड्यूटी अन्य जगहों से अलग है क्योंकि पुलिस को यहां विभिन्न प्रकार की भीड़ का प्रबंधन करना पड़ता है। यहां भीड़ कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए नहीं है। पुलिस यहां लोगों को आसान दर्शन सुनिश्चित करने और उनकी सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए है।"
उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का दिए जाने पर भक्तों को चोट लगती है, अगर यही बात पुजारी करते हैं तो वे इसे सकारात्मक तरीके से लेते हैं। नो टच पॉलिसी का पालन करते हुए पुजारियों की पोशाक में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।"
बता दें कि पिछले काफी समय से काशी विश्वनाथ धाम में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की ख़बर आ रही थी और उनसे बदसलूकी की भी शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सनातनी वेशभूषा में लगाने के निर्देश दिए थे। इन पुलिसकर्मियों को विनम्र होने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ट्रेनिंग में पुलिसकर्मियों को मृदु भाषी होने के साथ-साथ अन्य प्रादेशिक भाषाओं का भी थोड़ा-थोड़ा ज्ञान दिया जाएगा ताकि वे श्रद्धालुओं को समझ और समझा सकें।