दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 29,95,043 हो गयी है और 2,07,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से संक्रमित 8,78,972 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में 27,892 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 872 लोगों की मौत हो गई है।
भारत में सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र (342) में हुई हैं। इसके बाद गुजरात (151), मध्य प्रदेश (103), दिल्ली (54), राजस्थान (33) और आंध्र प्रदेश (31) का नंबर है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 293 मामले सामने आए हैं और अब तक राजधानी में इस वायरस से कुल 2,918 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 2,221 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
बिहार में 13 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 290 हो गया है।
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 9,87,322 हो गया है। वायरस से संक्रमित 55,415 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
स्पेन में 2,26,629 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 23,190 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
इटली में 1,97,675 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 26,644 लोगों की जान गई है।