आप लोग को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों सिमिलर केस हैं: मणिपुर सीएम  

07:53 pm Jul 20, 2023 | सत्य ब्यूरो

मणिपुर में हुई यौन हिंसा का वीडियो सामने आने के बाद सीएम एन बीरेन सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एक तरफ जहां मणिपुर हिंसा को रोक पाने में नाकामयाबी के कारण उनकी आलोचना हो रही है वहीं गुरुवार को दिए गए उनके बयान को लेकर भी उनपर निशाना साधा जा रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपने पद से इस्तिफा दे देना चाहिए। 

गुरुवार को इंडिया टुडे से बातचीत में सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य में इस तरह के सैकड़ों केस है। डेली वायलेंस हो रहा। बहुत लोग मारे गए। हजारों एफआईआर दर्ज हुई हैं। आप लोग को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों सिमिलर केस हैं इसी तरह के। ये वीडियो कल लीक हुआ। इसीलिए इंटरनेट बैन किया हुआ है।

आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई है

मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाने का बेहद विभत्स वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को मौत की सजा दिलाने की कोशिश करेगी। 

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

घटना को लेकर एक ट्वीट कर सीएम एन बीरेन सिंह ने लिखा है कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।

कांग्रेस ने पूछा ये किस कदर की संवेदनहीनता है?

कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि , मणिपुर का जो वीडियो वायरल हुआ है, उस जैसी 'सैकड़ों घटनाएं' हुई हैं। यह बात खुद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह कह रहे हैं। सवाल है कि इन सैकड़ों घटनाओं में क्या कार्रवाई की गई? मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को दी होगी। प्रधानमंत्री ये सब जानते हुए अमेरिका-फ्रांस घूमते रहे... चुनाव प्रचार करते रहे। हद है! ये किस कदर की संवेदनहीनता है? देश के लोग मरे तो मरें, प्रधानमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता।

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्विट किया है कि,  मणिपुर के सीएम क्या सरकार चला रहे हैं जो उन्हें ऐसी बर्बर घटनाओं का पता ख़ुद सोशल मीडिया से चल रहा है। वो कह रहे हैं कि ऐसे कई 100 केस और हैं, इंटरनेट बंद है। सीएम को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए। मणिपुर चीख रहा है…जल रहा है! 

कुमार विश्वास ने कहा, कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है ?

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह की आलोचना करते हुए जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने ट्विट कर लिखा कि “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है ? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते ?”एक अन्य ट्विट में उन्होंने लिखा है कि, एक समाज के रूप में क्या हम सचमुच मर गए हैं ? एक पांचाली के चीरहरण से राजवंश नष्ट हो गए और यहां पार्टियों के पक्षकार अभी भी अपनी-अपनी दुकानों और मालिकों को जस्टिफ़ाई कर रहे हैं ? पार्टी-प्रवक्ता व अपरोक्ष प्रवक्ता बात घुमा रहे हैं कि “तब क्यूँ नहीं बोले? उस पर क्यूं चुप हो ? दूसरा पक्ष भी तो देखो “ हद्द है। औरत होकर औरतों के प्रति अपराध से आंखें मोड़कर बहाने ढूंढ रही हो ? इतनी गिर गई तुम्हारी दृष्टि? थोड़ी तो शर्म बचा कर रखो।