अडानी जेल से बाहर क्यों हैं, क्या गिरफ्तार कर पूछताछ होगी: राहुल गांधी

01:40 pm Nov 21, 2024 | सत्य ब्यूरो

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पूछा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी वह जेल के बाहर क्यों हैं? इसके साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि वह अडानी को गिरफ़्तार करके दिखाएँ। उन्होंने कहा कि वह अडानी को गिरफ़्तार ही नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह खुद भी फँसेंगे। राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अडानी मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को फंड करते हैं।

राहुल ने ये आरोप गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए। उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने पर की है। अमेरिका में अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भारत में एक बड़ा पावर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की योजना बनाई। द गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि या तो घूस की यह रक़म भुगतान की जा रही है या फिर यह देना तय हुआ है। न्यूयॉर्क में उनपर यह आरोप इसलिए लगा है कि 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की इस योजना को अमेरिकी निवेशकों से छिपाया गया। अब इस अमेरिकी आरोप के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर नये सिरे से हमला किया है।

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'अब यह बिल्कुल साफ़ और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। यह हमारी कही गई बातों की पुष्टि है। प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।'

'मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं'

राहुल ने पीएम मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ़ हैं' से भी उनके अडानी के संबंधों को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा, 

भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं। हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता है। यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं।


राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता

राहुल ने कहा, "अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि: 

  • अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए
  • माधबी बुच को पद से हटाया जाए और उनकी जांच होनी चाहिए।"

राहुल ने ही दिया जवाब- अडानी जेल में क्यों नहीं हैं 

'अडानी जेल के बाहर क्यों हैं', इस सवाल का जवाब राहुल गांधी ने ही दिया है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई भी क्राइम करता है तो नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह उसको अंदर कर देते हैं। और ये जो व्यक्ति हैं जिनको अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि इन्होंने हिंदुस्तान में क्राइम किया है, घूस दी हैं, ऊर्जा को महंगा बेचा है, ये सब वहाँ बोला जा रहा है। और प्रधानमंत्री यहाँ कुछ नहीं कर रहे हैं। मैं आपको बताता हूँ कि प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर सकते। अगर वो करना भी चाहें तो नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वो अडानी जी के कंट्रोल में हैं।'

बता दें कि अमेरिका में गौमत अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भारत में एक बड़ा पावर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की योजना बनाई। इसमें उनकी भूमिका के लिए ही यह अभियोग लगाया गया है। अमेरिकी अभियोजकों ने बुधवार को कहा कि अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य लोगों ने 20 वर्षों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ कमाने वाले अनुबंध को पाने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई।