योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि 2 नेताओं ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार बृजेश पाठक को मौका दिया गया है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री सहित कुल 53 नेताओं को शपथ दिलाई। शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी कई राज्यों के पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री पहुंचे।
कई बॉलीवुड सितारे व जाने-माने उद्योगपति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी बड़ी संख्या में इकाना स्टेडियम में पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाज़ी की।
उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी राजनीतिक दल ने सत्ता में लगातार वापसी की है। बीजेपी को विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत मिली है और उसने 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 255 सीटें अपने दम पर हासिल की हैं। जबकि उसके सहयोगी दलों अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली है।
ये बने कैबिनेट मंत्री
इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
ये बने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली।
ये बने राज्य मंत्री
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
कद्दावर मंत्रियों का पत्ता कटा
योगी सरकार के मंत्रिमंडल में इस बार पिछली सरकार में मंत्री रहे कई बड़े नेताओं को जगह नहीं मिल सकी। ऐसे नेताओं में सतीश महाना, दिनेश शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, महेंद्र सिंह, मोती सिंह, नीलकंठ तिवारी, जय प्रताप सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा राम नरेश अग्निहोत्री, मोहसिन रजा, रमा पति शास्त्री, अतुल गर्ग, आशुतोष टंडन, अशोक कटारिया, श्री राम चौहान, जय कुमार जैकी, अनिल शर्मा, सुरेश पासी, चौधरी उदय भान सिंह, रामशंकर सिंह पटेल, नीलिमा कटियार, महेश गुप्ता, जी एस धर्मेश को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी।