अमेरिका: नया साल मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ाया, 15 मरे; आतंकी हमला?
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में नये साल का जश्न मना रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज गति में ट्रक को चढ़ा दिया। इसने दर्जनों लोगों को रौंद दिया। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। इसके बाद चालक ने ट्रक से निकलकर बाहर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं और उसकी पुलिस के साथ भी मुठभेड़ हुई। एपी ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। शहर के मेयर ने इसको आतंकवादी घटना क़रार दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट में न्यू ऑरलियन्स शहर के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार को न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक भीड़ में घुस गया। यह घटना सुबह करीब 3.15 बजे हुई। बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के जिस चौराहे पर यह घटना हुई वहाँ चहल-पहल रहती है और नाइटलाइफ़ कल्चर के लिए जाना जाता है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर ट्रक ने तेज़ रफ़्तार से भीड़ में टक्कर मारी और कथित तौर पर चालक ने बाहर निकलकर बंदूक से गोली चलानी शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में घटनास्थल पर भारी आपातकालीन सेवाएँ देखी जा सकती हैं। वीडियो फ़ुटेज और फ़ोटो में पुलिस की गाड़ियाँ, एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियाँ चौराहे के आसपास खड़ी दिखाई दे रही हैं। कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ज़मीन पर कई लोग हताहत दिख रहे हैं।
न्यू ऑरलियन्स की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है। इसी बीच देश की प्रीमियर जाँच एजेंसी एफबीआई घटना की जांच कर रही है।
बीबीसी के अनुसार, अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि ट्रक का आरोपी चालक नरसंहार और नुक़सान करने पर आमादा था। उन्होंने कहा, 'कल रात 300 से अधिक अधिकारियों के मौजूद होने के बावजूद अपराधी जानबूझकर बैरिकेड्स के आसपास गया।'
पुलिस ने लोगों से फिलहाल उस क्षेत्र में यात्रा करने से बचने को कहा है क्योंकि आपातकालीन टीमें संकट का प्रबंधन कर रही हैं।
कहा जा रहा है कि हज़ारों लोग पास के बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे। यह घटना शहर में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के सीज़र्स सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फ़ुटबॉल क्वार्टर फ़ाइनल ऑलस्टेट बाउल के किकऑफ़ से कुछ घंटे पहले हुई। तब हज़ारों लोग मौजूद रहे होंगे, ऐसी संभावना है।