कराची में आतंकी हमला, सात लोगों की मौत, चार आतंकवादी ढेर

08:36 pm Jun 29, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

पाकिस्तान के कराची में सोमवार को आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर हमला कर दिया। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। हमले में शामिल चारों आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने कहा है कि उसकी मजीद ब्रिगेड यूनिट ने ये हमला किया है। बीएलए ने कहा है कि ये सभी आत्मघाती हमलावर थे। 

शुरुआती ख़बरों के मुताबिक़, आतंकवादियों ने स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद फ़ायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के बैग से ग्रेनेड, पिस्टल और गोला-बारूद मिला है। 

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया और तलाशी ली गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आतंकवादी यहां तक कैसे पहुंचे क्योंकि यह बहुत सुरक्षित इलाक़ा है और उससे पहले इन्हें रोका क्यों नहीं गया। 

इस इलाके में आईजी सिंध का भी ऑफ़िस है और कई अन्य अहम दफ़्तर हैं। लेकिन उसके बाद भी आतंकवादियों का यहां तक पहुंच जाना सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।