प्रतिरोधः रूस की लोकप्रिय शराब 'वोदका' कनाडा के स्टोरों से गायब

12:50 pm Feb 26, 2022 | सत्य ब्यूरो

रूस की पहचान का प्रतीक बन गई वोदका शराब कनाडा के स्टोरों से गायब हो गई है। यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ कनाडा के लोग तरह-तरह से विरोध जता रहे हैं। वोदका को कनाडाई स्टोर से गायब कर एक तरह से विरोध जताया गया है। कनाडा में वोदका लोकप्रिय शराब है। कनाडाई मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता दी है। वोदका भारत में भी काफी लोकप्रिय है। कई शराब प्रेमी तो सिर्फ वोदका ही पीते हैं। देखना यह है कि भारत में शराब की दुकानों से वोदका की बिक्री घटती है या नहीं। रूस ने गुरुवार को उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन पर तीन-तरफा आक्रमण किया। इस घटनाक्रम से तमाम देश रूस के विरोध में खड़े हो गए हैं।

कनाडा के मैनिटोबा और न्यूफ़ाउंडलैंड राज्यों में शराब की दुकान चलाने वालों ने कहा कि वे रूसी प्रतीकों को हटा रहे हैं। जिनमें वोदका सबसे बड़ा रूसी प्रतीक है। कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य ओंटारियो प्रशासन ने भी ओंटारियो के शराब कंट्रोल बोर्ड को सभी रूसी प्रॉडक्टस को वापस लेने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद अकेले ओंटारियो में ही, रूस में निर्मित सभी प्रॉडक्टस को 679 स्टोर से हटा दिया जाएगा।

एनएलसी लिकर (शराब) स्टोर ने एक ट्वीट में कहा, "न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर शराब कॉरपोरेशन ने पूरे कनाडा में तमाम शराब कंट्रोल एरिया के साथ-साथ, रूसी मूल के प्रॉडक्टस को अपनी दुकानों से भी हटाने का निर्णय लिया है।

अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो कनाडा ने 2021 में रूस से $4.8 मिलियन ($3.78 मिलियन) मूल्य की शराब का आयात किया। हालांकि यह 2020 में कनाडाई डॉलर $6.3 मिलियन से 23.8% कम है। व्हिस्की के बाद कनाडाई उपभोक्ताओं के बीच वोदका दूसरा सबसे लोकप्रिय ब्रान्ड है। बता दें कि 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज कनाडियन डॉलर का मूल्य 1.2700 है।

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस के खिलाफ तमाम प्रतिबंधों की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि रूस के लोगों पर इसके गंभीर असर होंगे। कनाडा यूक्रेन के साथ खड़ा है।

ओंटारियो के वित्त मंत्री पीटर बेथलेनफाल्वी ने एक बयान में कहा, ओंटारियो कनाडा के सहयोगियों के साथ यूक्रेन के लोगों के खिलाफ रूसी सरकार की आक्रामकता की निंदा करता है। ओंटारियो के लोग हमेशा अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ खड़े रहेंगे।