ब्रिटिश पीएम अचानक यूक्रेन पहुंचे और जेलेंस्की से मिले

09:31 pm Apr 09, 2022 | सत्य ब्यूरो

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कीव जाकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। सरकारी बैठक की। जॉनसन ने यूक्रेन को अधिक वित्तीय और सैन्य सहायता देने पर चर्चा की। यह सारा घटनाक्रम बहुत नाटकीय था। दोनों देशों की तरफ से इस यात्रा की घोषणा नहीं की गई थी।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन ने ज़ेलेंस्की से यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मुलाकात की। 

प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन यूक्रेन के लिए यूके के दीर्घकालिक समर्थन पर चर्चा करेंगे और वित्तीय और सैन्य सहायता का एक नया पैकेज तैयार करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन की यूक्रेन यात्रा की पहले से घोषणा नहीं की गई थी। जॉनसन ऐसे समय में यूक्रेन पहुंचे जब रूस वहां पूर्व के क्षेत्र में अपने सैनिकों को इकट्ठा कर रहा है। जॉनसन ने जाने से पहले शनिवार को ट्वीट किया कि यूके यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा और रूसी अर्थव्यवस्था को टारगेट करने के लिए जी 7 भागीदारों के साथ काम करेगा।