ऋषि सुनाक के बाद पेनी मॉर्डंट ब्रिटिश पीएम की कुर्सी दौड़ में सबसे आगे

04:29 pm Jul 07, 2022 | सत्य ब्यूरो

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी खाली होने के बाद इस कुर्सी के दावेदारों में कौन-कौन हैं, इस पर ब्रिटेन में चर्चा हो रही है। इस दौड़ में अभी तक सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के अलावा भी कई और नाम हैं जो चर्चा में हैं।

सुनाक के बाद पेनी मॉर्डंट पर भी सभी की नजरें हैं। मॉर्डंट को पार्टी में मजबूत ब्रेग्जिट समर्थक, साख वाला, करिश्माई नेता और अच्छे नेतृत्व गुणों वाला नेता माना जाता है।

रक्षा सचिव बेन वालेस, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, और ट्रेजरी के नए चांसलर नादिम ज़ाहवी भी शीर्ष पांच दावेदारों में शामिल हैं। पूर्व स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद का नाम भी इस सूची से अलग नहीं हो सकता है।

बता दें कि ब्रिटेन में सट्टेबाज कंपनियां भी अपनी सूची जारी करती हैं और लोग ऑनलाइन सट्टा लगाकर अपना पसंदीदा पीएम चुनते हैं। कई बार सट्टा बाजार ब्रिटेन की राजनीति की भविष्यवाणी को सही पकड़ता है और नतीजे मेल खाते हैं। मसलन इस साल आम चुनाव की बढ़ती अटकलों के बावजूद, सट्टेबाजों का सुझाव है कि कम से कम 2023 तक ऐसा होने की संभावना नहीं है।