रविवार सुबह दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। 181 लोगों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई। बाक़ी के दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों बचे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह घटना रविवार की सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी। एपी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से आया विमान दक्षिण-पश्चिमी तटीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे उतरने का प्रयास करते समय रनवे से फिसल गया और बाड़ से जा टकराया।
विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। यह विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया और एक बाड़ से टकरा गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि इसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी।
यह जेजू एयर का विमान राजधानी सियोल से करीब 288 किलोमीटर दूर दक्षिण जिओला प्रांत के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था। जेजू एयर का विमान कथित तौर पर थाईलैंड से लौट रहा था और लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई। मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट आपातकालीन स्थिति को संभाल रहा है।
एविएशन ट्रैकिंग साइट फ्लाइटरडार24 ने कहा कि लग रहा है कि विमान बोइंग 737-800 था। आपातकालीन कर्मचारियों ने 2 लोगों को बाहर निकाला, जबकि आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए।
स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरों में विमान से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, मुआन एयरपोर्ट पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित पाए गए।
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने कहा कि बचाव के लिए हरसंभव प्रयास का आदेश दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी योनहाप के अनुसार विमान में सवार 175 यात्रियों में से 173 यात्री दक्षिण कोरियाई और दो थाई नागरिक थे। आपातकालीन सेवा में लगे कर्मचारियों ने कहा है कि तीन जीवित बचे लोगों को बरामद कर लिया गया है और अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हवाई अड्डे के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकारी विमान के पिछले हिस्से में लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।