दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुँची
दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं। पिछले साल नवंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद इतनी संख्या पहुँचने में क़रीब छह महीने लगे। जब से संक्रमण के मामले सामने आए हैं तब से यह तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। अब दुनिया भर में हर रोज़ क़रीब पौने दो लाख संक्रमण के नये मामले आ रहे हैं।
कोरोना मरीज़ों के मृतकों की संख्या पाँच लाख से ज़्यादा हो गई है। मार्च महीने में सबसे ज़्यादा मौत के मामले क़रीब 1.9 लाख आए थे। यह वह समय था जब कोरोना वायरस बीमारी मार्च में इटली, स्पेन और फ्रांस में अपने चरम पर थी और उसी दौरान अमेरिका भी इसकी चपेट में आ गया। हालाँकि मई और जून में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन कुछ हद तक मृत्यु दर कम हुई है।
दुनिया भर में अलग-अलग एजेंसियों से आ रहे कोरोना संक्रमित लोगों के आँकड़ों में मामूली अंतर है। वर्ल्डमीटर के आँकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ 86 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं और मरने वालों की संख्या पाँच लाख 1 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स की टैली के अनुसार भी पॉजिटिव केस एक करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और क़रीब 5 लाख लोगों की मौत हो गई है। हालाँकि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आँकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में 99 लाख 53 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं और 4 लाख 98 हज़ार 710 लोगों की मौत हुई है। यह अंतर आँकड़ों को अपडेट करने के अलग-अलग समय के कारण भी हो सकता है।
बहरहाल, दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका में आए हैं। वर्ल्डमीटर के आँकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 25 लाख 96 हज़ार से ज़्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 1 लाख 28 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में 10 लाख 81 हज़ार लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं और फ़िलहाल क़रीब 13 लाख 86 हज़ार लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में हर रोज़ क़रीब 40-50 हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं।
वर्ल्डमीटर के अनुसार, ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार पहुँच चुकी है और 57 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ हर रोज़ करीब 35 हज़ार मामले आ रहे हैं। तीसरे स्थान पर रूस है जहाँ 6 लाख 27 हज़ार पॉजिटिव केस आए हैं और क़रीब 8900 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद चौथे स्थान पर भारत है। भारत के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में 24 घंटे में 19 हज़ार 906 पॉजिटिव केस आए, 410 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक 5 लाख 28 हज़ार 859 पॉजिटिव केस, 16 हज़ार 95 मौतें हुईं। 3 लाख नौ हज़ार मरीज़ ठीक हो चुके हैं, फ़िलहाल 2 लाख 3 हज़ार संक्रमित हैं।
वर्ल्डमीटर के अनुसार, इंग्लैंड में 3 लाख 10 हज़ार संक्रमण के मामले आए और 43 हज़ार 598 लोग मारे गए। इसके साथ ही स्पेन, पेरु, चिली, इटली, ईरान, मेक्सिको और पाकिस्तान में 3 लाख से 2 लाख के बीच संक्रमण के मामले हैं।
अच्छी ख़बर यह है कि दुनिया भर में 54 लाख 64 हज़ार से ज़्यादा कोरोना मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दुनिया में 38 देश ऐसे हैं जिन्होंने या तो कोविड-19 को हरा दिया है, या वे इसे हराने के बहुत क़रीब हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पड़ोस में भूटान और श्रीलंका क़रीब-क़रीब कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।