योगी ने किया पलटवार, बोले, ममता की गुंडागर्दी से बंगाल परेशान

06:53 pm Feb 05, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ के बीच मंगलवार को जमकर जुबानी जंग हुई। सीबीआई पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद जब ममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग लिंचिंग में मारे जा रहे हैं और योगी उत्तर प्रदेश पर ध्यान दें। इस पर योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर का सहारा लिया और ममता पर पलटवार किया। पहले देखिए ममता बनर्जी ने क्या कहा - 

इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पूरा पश्चिम बंगाल पीड़ित है।

योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट किए और ममता बनर्जी पर हमले किए। बता दें कि ममता ने पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी थी।

ममता की यूपी में हो रही लिंचिंग पर योगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हुई थी लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हुआ। 

योगी ने कहा कि जब से यूपी में बीजेपी की सरकार आई है तब से कोई दंगा नहीं हुआ न ही कोई मॉब लिंचिंग हुई है।

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके औऱ उन्होंने ममता बनर्जी पर राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने का आरोप लगाया। 

लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के धरने पर बैठने के बाद चुनावी माहौल गर्मा गया है और सीबीआई प्रकरण में कई विपक्षी दलों के नेताओं ने ममता का समर्थन किया है। दूसरी ओर बीजेपी ने ममता पर तानाशाह और निरंकुश होने का आरोप लगाया है।