प्रदेश सरकार की ओर से विकास के गैंग के मेंबरों की जारी सूची में शामिल गुड्डन त्रिवेदी की तसवीरें तो एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जारी की गईं थीं। विकास के लिए इस्तेमाल होने वाली कारों की बरामदगी के बाद बताया गया था कि उनमें से एक का पंजीकरण बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव के नाम था।
कार्रवाई करेगी यूपी सरकार
कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है। क्योंकि यह रिपोर्ट साफ करती है कि पुलिस विभाग में कुछ लोग अपराधियों से मिले हुए हैं और उन पर कार्रवाई से पहले ही वे उन तक सूचना पहुंचा देते हैं। एसआईटी की इस रिपोर्ट से साफ है कि अगर इन पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश में अपराध कभी ख़त्म नहीं हो सकता और आगे भी पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है क्योंकि बिकरू कांड में यही सब हुआ।