उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीखों की घोषणा की कर दी गई। राज्य में 14 फ़रवरी को एक चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। उत्तराखंड में पिछले पाँच साल से बीजेपी की सरकार है। तो सवाल है कि इस साल भी बीजेपी सत्ता में आएगी या फिर कांग्रेस या आम आदमी पार्टी बीजेपी को बेदखल करेंगी?
राज्य में किस राजनीतिक दल का पलड़ा भारी है? इसका अंदाज़ा पिछले विधानसभा चुनावों के नतीजों से भी लगाया जा सकता है।
इसको समझने के लिए राज्य के दो क्षेत्रों में चुनावी राजनीति को समझा जा सकता है। एक है गढ़वाल क्षेत्र तो दूसरा कुमाऊँ।
वीडियो चर्चा में देखिए, उत्तराखंड चुनाव पर विश्लेषण